बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद भाकपा-माले की ओर से नाम के साथ 19 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है. माले इसबार विधानसभा की 4 सुरक्षित सीट से अपना उम्मीदवार उतारने जा रही है. बिहार विधानसभा की 243 सीटों में से 144 पर राष्ट्रीय जनता दल, 70 पर कांग्रेस और 29 सीटों पर लेफ्ट अपना कैंडिडेट्स उतारेगी. लेफ्ट पार्टियों में सीपीएम को 4 सीटें, सीपीआई को 6, सीपीआई माले को 19 सीटें दी गई हैं.
पार्टी के बिहार राज्य कमेटी की बैठक के बाद इन सभी 19 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है. इस अहम बैठक में माले महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य खुद मौजूद थे. इसी मीटिंग में प्रत्याशियों के नाम पर फाइनल मुहर लगाई गई है.
सबसे हैरान करने वाली बात है कि आरजेडी ने आरा सीट को छोड़ दिया है. यानी कि इस सीट से आरजेडी विधायक अनवर आलम का टिकट कट गया है. आरा से इसबार माले कैंडिडेट्स कमरुद्दीन अंसारी ताल ठोकेंगे. पिछली बार इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार नवाज आलम उर्फ़ अनवर आलम ने भाजपा के अमरेंद्र प्रताप सिंह को हराया था.
बक्सर जिले के डुमरांव सीट से भी माले इसबार अपना उम्मीदवार उतारेगी. इस सीट से पिछली बार जेडीयू के ददन पहलवान ने राम बिहारी सिंह को हराया था. पिछली बार सुशिल देवी इस सीट से माले की उम्मीदवार थीं. लेकिन इसबार अजित कुमार सिंह माले के उम्मीदवार होंगे.
अगियांव से मनोज मंजिल
पालीगंज से संदीप सौरभ
डुमराव से अरिजीत जी
भोरे से जितेंद्र पासवान
दीघा से शशि यादव
घोसी से रामबलि जी
आरा से कमरुद्दीन अंसारी
अरवल से महानंद सिंह के अलावा अन्य नाम शामिल हैं