पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के राज्यसभा सांसद मनोज झा प्रदेश पार्टी कार्यालय में प्रेसवार्ता करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मनोज झा ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ही मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि जैसे सूरज पूरब से उगता है, यह एक यूनिवर्सल ट्रुथ है। ठीक उसी तरह तेजस्वी का मुख्यमंत्री पद का चेहरा होना भी एक यूनिवर्सल ट्रुथ है।
वहीं वक्फ संशोधन विधेयक पर मनोज झा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का पार्टी स्वागत करती है। वक्फ विधायक को लेकर बीमार रहने के बावजूद लालू प्रसाद यादव हॉस्पिटल से इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए थे। विपक्ष के पास दोनों सदनों में अच्छी संख्या नहीं थी। दोनों सदनों में मुसलमान की संख्या कम होने के बाद जो विपक्ष के पास अच्छी संख्या थी। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी इस मुद्दे पर कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही थी। 10 प्रमुख आवेदन में एक राष्ट्रीय जनता दल का आवेदन था।
वक्फ बोर्ड और वक्फ काउंसिल को लेकर सुप्रीम कोर्ट की तरफ से स्पष्ट निर्देश दे दिया गया। वक्फ की जमीन 100–200 साल पुरानी है इसका कागज कहां से लाया जाएगा। मनोज झा ने कहा कि बीजेपी को बहुत सारे दोस्त हैं जिनके नाम लेने की जरूरत नहीं है। बहुमत का मतलब बुलडोजर करना होता है। बहुमत का मतलब एक कौम को हासिये पर ले जाना होता है। मनोज झा ने कहा कि देश के लिए उद्योगपति का मकान वक्फ की जमीन पर बनी हुई है।
मनोज झा ने कहा कि राजद पार्टी इस मसले पर संघर्ष करता रहेगा। किसी भी जाति की बात हो चाहे वह हिंदू हो मुसलमान हो बौद्ध हो सभी लड़ाई राजद लड़ेगा। वक्फ की लड़ाई आगे भी लड़ा जाएगा और राष्ट्रीय जनता दल से पीछे नहीं हटेगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और निशांत कुमार साथी होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पता भी है कि नहीं यह विधेयक पास हो गया। राजद संवैधानिक तरीके से गांधी के सिद्धांत पर चलते हुए इस लड़ाई को आगे मिलेगा सड़क से लेकर संसद तक इसकी लड़ाई लड़ेगा। सरकार के पास बेरोजगारी महंगाई पर बोलने के लिए कुछ नहीं है यही कारण है कि हिंदू और मुसलमान किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें…CM ने ‘महिला संवाद’ का किया शुभारंभ, संवाद जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना