- Advertisement -

पटनाः राजद सुप्रीमो लालू यादव ने एक बार फिर से विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया के संयोजक को लेकर बड़ा दावा किया. साथ ही मायावती को लेकर भी लालू ने जोरदार कटाक्ष किया है. उन्होंने कहा कि मुंबई में होने वाली दो दिवसीय बैठक में यह तय हो जाएगा कि इंडिया का संयोजक कौन होगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार या कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दोनों में किसे संयोजक बनाने की जिम्मेदारी दी जाएगी इस पर लालू ने कहा कि सब कुछ मुंबई की बैठक में स्पष्ट हो जाएगा।

वहीं मायावती को लेकर भी लालू यादव ने दो टूक कहा कि उन्हें इंडिया में कौन बुला रहा है. एसपी सुप्रीमो मायावती के I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होने की बात कही थी. इसी पर लालू ने कहा कि हमने उन्हें बुलाया ही नहीं है. दरअसल, मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा था कि एनडीए व इण्डिया गठबंधन अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, साम्प्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक व पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियाँ हैं जिनकी नीतियों के विरुद्ध बीएसपी अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. इसी पर लालू ने कहा कि हमने उन्हें बुलाया ही नहीं है।

एक दिन पहले पटना से रवाना होने के पहले लालू ने कहा था कि नरेंद्र मोदी का नरेटी पकड़ने जा रहे हैं. लालू के इस बयान से जोरदार हंगामा मच गया था. भाजपा ने उनके इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी. हालांकि लालू ने अब एक बार फिर से कहा है कि मुंबई बैठक में संयोजक का मुद्दा साफ हो जाएगा।

संयोजक के मुद्दे पर सीएम नीतीश ने पहले ही कहा है कि वे संयोजक बनना नहीं चाहते हैं. उनकी किसी पद को पाने की कोई इच्छा नहीं है. वे सिर्फ विपक्षी दलों को एकजुट करने के लिए लगे हुए हैं. हालांकि लालू यादव इससे भिन्न राय रखते हुए पहले कहे थे कि इंडिया में तीन-चार राज्यों को मिलकर एक एक संयोजक होगा. अब उन्होंने कहा कि संयोजक के मुद्दे पर मुंबई की बैठक में सबकुछ स्पष्ट हो जाएगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here