स्मार्ट मीटर में बहुत बड़ा घोटाला हुआ है – राबड़ी देवी

By Team Live Bihar 95 Views
3 Min Read

पटना: बिहार विधान मंडल में आज विपक्षी विधायकों के तरफ से स्मार्ट मीटर और आरक्षण के मुद्दे को लेकर काफी हंगामा किया गया। इसी कडी में विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी ने राज्य में स्मार्ट मीटर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि बिहार में ‘स्मार्ट घोटाला’ हो रहा है। लोगों के घरों में बिजली बिल का फर्जीवाड़ा हो रहा है। लाखों उपभोक्ता इससे परेशान हैं। यह सब समार्ट मीटर के कारण हो रहा है। इसके पहले राबड़ी देवी के नेतृत्व में विपक्ष दलों के विधान पार्षदों ने विधान परिषद पोर्टिको के बाहर प्रदर्शन किया और स्मार्ट मीटर को बिहार में बंद करने की मांग की।

राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को स्मार्ट मीटर लगाना बंद करना चाहिए। इस स्मार्ट मीटर के जरिए प्राइवेट कंपनी राज्य के लोगों के साथ स्मार्ट घोटाला करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के जरिए लोगों को मूर्ख मनाया जा रहा है।

राबड़ी देवी ने कहा कि स्मार्ट मीटर में बेइमानी हुआ है और इसमें बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटने का काम किया गया है। सबलोग सिर्फ झूठ बोल रहे हैं। हमलोग जनता के बीच जा रहे हैं और उनके तरफ से जो बात कही जा रही है और उसी को लेकर हम लोग सदन आए हैं? उन्होंने कहा कि सरकार यदि कह रही है कि हम लोग स्मार्ट मीटर पर बेकार में हंगामा कर रहे हैं तो मैं स्पष्ट कर देना चाहती हूं कि आप कभी जनता के बीच जाइए और घूम कर देखिए तब मालूम चलेगा कि इस स्मार्ट मीटर के जरिए कितना बड़ा घोटाला किया जा रहा है। हम लोग यूं ही नहीं उसको लेकर हंगामा कर रहे हैं। हम लोग जनता के बीच जाते हैं और हर जगह से हमें इसकी शिकायतें मिलती हैं। सरकार अपनी गलतियों पर लीपापोती कर रही है और जनता को मूर्ख बनाकर ठगने का काम कर रही है। वहीं यह पूछे जाने पर कि 2025 में एनडीए की वापसी को लेकर सत्ता पक्ष की ओर से दावा किया जा रहा है, इसपर राबड़ी देवी ने कहा कि यह वक्त आने पर देखा जाएगा।

Share This Article