पटना, संवाददाता।
राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव से बुधवार को ईडी के द्वारा की गई पूछताछ के बाद राजद के नेता-कार्यकर्ताओं ने पोस्टर वार शुरू कर दिया है। राबड़ी आवास के बाहर बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए गए हैं जिसमें लालू यादव के लिए ‘टाइगर जिंदा है’ लाइन लिखा गया है। वहीं एक संदेश दिया गया है- ‘ना झुका हूं, ना झुकुंगा।’ इस होर्डिंग में लालू यादव की एक तस्वीर बनाई गई है। उनके हाथ-पांव को रस्सी के जरिए अलग-अलग तरफ से कुछ लोगों को खींचते हुए दिखाया गया है। जिसे जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी, पीएमओ, आरएसएस के रूप में बताया गया है।
लालू यादव के लिए यह होर्डिंग राजद नेता निशांत मंडल (मधुबनी) और पूर्व जिला पार्षद संजू कोहली (जहानाबाद) की ओर से लगाए गए हैं। इस होर्डिंग में सांकेतिक रूप से भाजपा के कुछ दिग्गज नेताओं की भी तस्वीर दिखाई गई है। रेलवे में जमीन के बदले नौकरी मामले में फिर एक बार लालू परिवार से पूछताछ शुरू हुई है। पोस्टर को लेकर सियासत भी गर्मा गई है।
जदयू ने लालू को जंगलराज का टाइगर करार देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कानून का राज वाला टाइगर बताया है। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि जंगलराज के टाइगर जिंदा तो हैं ही उससे कौन इनकार कर सकता है। न्यायपालिका ने उनको राजनीतिक तौर पर अयोग्य घोषित कर दिया है। लेकिन अब बदलता दौर है, कानून के राज का टाइगर हैं नीतीश कुमार। उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद जंगलराज के टाइगर बने रहें और कानून के राज के टाइगर नीतीश कुमार हैं।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

