- Advertisement -

मानसून की सक्रियता की वजह से राज्य के अधिकतर हिस्सों में पिछले चौबीस घंटों में मूसलाधार बारिश हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना ने अगले 72 घंटे तक पटना सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.साथ ही कुछ जगहों के लिए तो रेड और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है.

जिन इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है वहां जान मान को भारी नुकसान पहुंच सकता है.इसके साथ ही बिजली और परिवहन व्यवस्था भी बाधित हो सकती है़ नदियों में जल स्तर में बढ़ोतरी की आशंका है. लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम का मिजाज इस कदर बदल गया है कि जल जमाव वाली स्थिति फिर से उत्पन्न हो गयी है.

पटना समेत कई जिलों में जल जमाव की स्थिति पैदा हो गयी है. लोगों को आने- जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अगर यही हाल रहा तो पूरा शहर एक बार फिर से डूब जाएगा.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here