- Advertisement -

विधानसभा चुनाव के पहले जनता दल यूनाइटेड में मंत्री अशोक चौधरी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. अशोक चौधरी प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए हैं. प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की बढ़ती उम्र और उनकी अस्वस्थता को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला किया है.

दरअसल जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे समय से दिल्ली में अपना इलाज करवा रहे हैं. उनकी गैर-मौजूदगी में अशोक चौधरी ही पार्टी का सारा काम- काज देख रहे हैं. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सीएम नीतीश कुमार भी कई बार ये कह चुके हैं.

विधानसभा चुनाव से पहले जेडीयू के प्रदेश संगठन को मजबूती के लिए ये कदम अहम माना जा रहा है. वशिष्ठ बाबू अपना इलाज करवा रहे हैं और पार्टी में उनके जल्द लौटने के आसार निकट भविष्य में देखे नहीं जा रहे हैं. ऐसे में पार्टी की देखरेख के लिए अशोक चौधरी पर भरोसा जताया जा सकता है.

मार्च 2018 में कांग्रेस छोड़कर जेडीयू में आने के बाद अशोक चौधरी को नीतीश सरकार में मंत्री बनाया गया. फिलहाल वन भवन निर्माण विभाग के मंत्री हैं. इसके बाद यह नई जिम्मेवारी अशोक चौधरी को मिली है. जेडीयू में लगातार अशोक चौधरी का कद बढ़ता जा रहा है. अशोक चौधरी इन दिनों लगातार सीएम के हर कार्यक्रम में प्रमुख भूमिका में दिख रहे हैं. जेडीयू के वर्चुअल रैली में भी अशोक चौधरी अहम भूमिका निभाई थी. फिलहाल अशोक चौधरी नीतीश कुमार के सलाहकारों में एक बने हुए है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here