- Advertisement -

इस वक्त के बड़ी खबर सामने आ रही है. कोरोना काल में बिहार सभा चुनाव कराना यहां के नेताओं को भारी पड़ रहा है. भाजपा और जेडीयू के नेताओं के बाद विकासशील इंसान पार्टी के मुखिया मुकेश सहनी को कोरोना हो गया है. मुकेश सहनी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. वह कई दिनों से लगातार चुनावी कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे, जिसके कारण वह संक्रमित हो गए हैं.

विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वीआईपी पार्टी के सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक मुकेश सहनी अस्वस्थ महसूस कर रहे थे. जिसके बाद उन्होंने अपनी कोरोना टेस्ट कराई, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने हाल के दिनों में अपने संपर्क में आने वाले लोगों से कोरोना जांच करवाने की अपील की है.

दरभंगा में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि “चुनाव के व्यस्त कार्यक्रमों के बीच वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को कोरोना हो गया है. डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं. उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूँ.”

आपको बता दें कि बीते दिन मंगलवार को जदयू सांसद सुनील कुमार पिंटू और जदयू के पूर्व सांसद नवल किशोर राय भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. इन्होंने हाल ही में कई जनसभाओं में हिस्सा लिया था. इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता भी कोरोना संक्रमित पाए गए, जिसमें भाजपा के स्टार प्रचारक भी शामिल हैं. बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, सांसद राजीव प्रताप रूडी, प्रवक्ता शाहनवाज़ हुसैन और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार चुनाव के प्रभारी देवेंद्र फडणवीस भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here