चुनाव से एक दिन पहले विधायक बोगो सिंह गिरफ्तार, देर रात पैसे बांटने का आरोप

By Team Live Bihar 77 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा का चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और भयमुक्त करवाने में लगे बेगूसराय प्रशासन ने सोमवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की है. वोटिंग से एक दिन पहले सोमवार की दरे रात जदयू प्रत्याशी सह मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है कि विधायक अपने कुछ समर्थकों के साथ बाइक से घूम रहे थे और लोगों के बीच पैसे बांट रहे थे. चर्चा है कि उनके पास डेढ़ लाख रुपये भी बरामद किए गए हैं.

इसकी पुष्टि एसपी अवकाश कुमार ने की है. एसपी ने बताया कि विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह को देर रात मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।.प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. इधर, गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मटिहानी विधानसभा के बड़ी संख्या में बोगो सिंह के समर्थक भी थाना पहुंच गए हैं. बताया जा रहा है कि देर रात करीब 11:30 बजे बोगो सिंह अपने कुछ समर्थकों के साथ बाइक से बगडोव-छितरौर के इलाके में घूम रहे थे. इसी दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया. बता दें कि मटिहानी विधानसभा क्षेत्र तीन बार से विधायक रहे नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.

Share This Article