पटनाः बिहार विधान परिषद में राजद के एमएलसी सुनिल सिंह की सदस्यता समाप्त होने के बाद होने वाले उपचुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है। इसके बाद एनडीए के अंदर फैसला हो गया है कि यह सीट किसके खाते में जाएगी। एनडीए में यह सीट जदयू को देने की सहमति बन गई है। इसके बाद अब सभी दलों की नजर जदयू प्रत्याशी पर जाकर रुक गई है।
बता दें कि यह चुनावी साल है, इसलिए जदयू काफी सोच समझकर ही कैंडिडेट उतारने की तैयारी में है। ताकी जातीय समीकरण को मजबूत किया जा सके। विधानसभा कोटे की सीट होने के कारण संख्याबल के गणित से राजग के खाते में यह सीट जाना तय है। क्योंकि राजग के पास निर्दलीय को लेकर 131 विधायकों का ताकत है। दूसरी तरफ महागठबंधन के पास 111 विधायक हैं। एआइएमआइएम का एक विधायक है। लिहाजा यदि कुछ बहुत बड़ी राजनीतिक घटना नहीं हो तो एनडीए की जीत तय है।
इधर, नामांकन करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी निर्धारित की गई है, जबकि नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी को होगी। नाम वापसी की तिथि 16 जनवरी है।अगर जरूरत पड़ी तो मतदान 23 जनवरी को सुबह नौ बजे से दोपहर चार बजे तक कराया जाएगा। मतगणना उसी दिन शाम पांच बजे से आरंभ हो जाएगी। गौरतलब हो कि विधान परिषद की आचार समिति की अनुशंसा के बाद सुनिल सिंह की सदस्यता 27 जुलाई, 2024 को समाप्त कर दी गई थी। अब नए नवनिर्वाचित सदस्य का कार्यकाल 28 जून- 2026 तक होगा
ये भी पढ़ें…आरिफ मोहम्मद खान बने बिहार के गवर्नर, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ, CM नीतीश और तेजस्वी रहे मौजूद