नीतीश के मंत्री को हराने के लिए मैदान में उतरे मोदी के हमशकल, इस सीट से किया नामांकन

By Team Live Bihar 87 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: यूं तो बिहार का चुनाव हमेशा से खास रहा है, लेकिन जिक्र जब पीएम नरेंद्र मोदी की होती है तो यह और भी खास बन जाता है. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में इस बार लोगों को उम्मीदवार के तौर पर पीएम नरेंद्र मोदी के हमशक्ल भी दिख रहे हैं. पीएम मोदी के हमशकल नंदन मोदी भी इस बार के विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत अजमाने के लिए मैदान में उतरे हैं.

ये जनाब चुनाव जीतकर विधायक बनने का सपना नहीं, बल्कि सीधे मुख्यमंत्री बनने का ख्‍वाब संजोये बैठे हैं. जी हां! जरा इस तस्वीर को आप गौर से देखिये. ये देश के पीएम नरेन्द्र मोदी नहीं, बल्कि उनके हमशकल अभिनन्दन पाठक उर्फ़ नंदन मोदी हैं.

नंदन देखने में हुबहू पीएम मोदी के शक्ल के दिखते हैं. अभिनन्दन पाठक उर्फ़ नंदन मोदी ने गोपालगंज के हथुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया है. नंदन पाठक ने बताया की उन्होंने वंचित समाज पार्टी से हथुआ विधानसभा सीट से नामांकन किया है. उन्‍होंने बताया कि वह चुनाव जीतकर पटना जाएंगे और मुख्यमंत्री बनने का प्रयास करेंगे.

नंदन मोदी ने बताया कि मुख्यमंत्री बनने के बाद बिहार का विकास करेंगे और जनता का पैर छूकर आशीर्वाद लेंगे. हथुआ में अमीर और गरीब की लड़ाई होने वाली है. वो वंचित शोषित समाज के लिए यह लड़ाई लड़ेंगे.

नंदन मोदी ने कहा की उनकी सीधी लड़ाई समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह से है. बता दें की समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह भी हथुआ विधानसभा सीट से ही 4 बार से विधायक बनते आ रहे है. इस बार वे 5 बार जीत दर्ज करने के लिए चुनाव मैदान में हैं.

जदयू की यह परम्परागत सीट रही है. यहां पिछली बार हम से महाचन्द्र सिंह दूसरे नम्बर पर थे. लेकिन बार राजद और जदयू में सीधी टक्कर है. लेकिन मोदी के हमशकल नंदन मोदी के मैदान में आ जाने से यह सीट अब रोमांचक हो गयी है.

Share This Article