मोहन यादव की फाइल तस्वीर
- Advertisement -

पटनाः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Mohan Yadav) लोकसभा चुनाव प्रचार को लेकर पटना पहुंचे। इसके बाद वह मनेर के गांधी मैदान में एनडीए (NDA) प्रत्यासी रामकृपाल यादव के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया है। इस मौके पर एनडीए के कई बड़े नेता भी मौजूद रहे। मोहन यादव ने सभा को संबोधित करते राजद और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि देश में कई दशक तक एक ही परिवार के लोग ने शासन किया है, फिर भी देश में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन एक बार फिर से गांधी परिवार के राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सत्ता पर काबिज होने के लिए जनता से समर्थन मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता से किस आधार पर ये लोग वोट मांग रहे हैं।

मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव पाटलिपुत्र के मनेर में चुनावी सभा को संबोधित किया है। इस मौके पर रामकृपाल यादव के पक्ष में लोगों से वोट देने की अपील की है। मोहन यादव चुनाव प्रचार के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला है।

डॉ. मोहन यादव की दूसरी चुनावी सभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र में संबोधित किया है। वह काला दियारा मैदान में चुनावी सभा को संबोधित किया है। वह बीजेपी प्रत्याशी रवि शंकर प्रसाद के लिए वोट मांगा है।

बता देें कि पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर बीजेपी के रामकृपाल यादव के सामने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती चुनाव लड़ रही हैं। हालांकि 2014 और 2019 में रामकृपाल को नजदीकी मुकाबले में जीत हासिल हुई थी। वहीं पटना साहिब सीट पर बीजेपी के रविशंकर प्रसाद के खिलाफ कांग्रेस ने पूर्व स्पीकर मीरा कुमार के बेटे अंशुल अविजित को टिकट दिया है। 1 जून को सातवें फेज में 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।

ये भी पढ़ें..पटना में राहुल गांधी का मंच धंसा, बाल-बाल बचे, मीसा भारती ने संभाला, फिर BJP पर खूब गरजे

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here