पटना में पूर्व मुखिया का मर्डर, मार्निंग वॉक के दौरान सिर में मारी गोली

By Team Live Bihar 90 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: इस वक्त की बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आ रही है, जहां अपराधियों ने एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना पटना से सटे दुल्हिन बाजार इलाके की है जहां प्रखंड के एनखां भीमनीचक पंचायत के पूर्व मुखिया संजय वर्मा को अपराधियों ने रविवार की सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मार दी.

बताया जाता है कि अपराधियो ने संजय को दो गोली मारी जिसमें से एक गोली उनके पीठ और दूसरी सिर में जा लगी. इसके बाद अपराधी आराम से भाग निकले. संजय वर्मा दुल्हिन बाजार में ऐनखां भीमनीचक पंचायत के 10 साल तक लगातार मुखिया रहे थे. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

बताया जाता है कि रोज की तरह आज सुबह भी अपने कुछ लोगो के साथ गांव के बाहर टहल रहे थे जहां गोलीबारी की ये घटना हुई. गोली लगने के बाद तुरंत उनको हॉस्पिटल भेजा गया लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.

घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया जा लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि इनकी हत्या पंचायत चुनाव से संबंधित है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. हत्या की इस घटना के बाद से इलाके के लोग खासे आक्रोशित है वहीं पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच करने का हवाला दे रही है.

Share This Article