Narendra Modi Bihar Visit: भभुआ में पीएम मोदी का प्रहार — ‘जंगलराज के युवराज’ पर हमला, बोले- अब नहीं लौटेगा डर का दौर

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
भभुआ की जनसभा में पीएम मोदी ने जंगलराज के दौर को याद कर जनता से विकास के लिए वोट देने की अपील की।
Highlights
  • • पीएम मोदी ने भभुआ रैली में कहा — विरोधियों का गुब्बारा फूट गया है। • आरजेडी पर हमला करते हुए बोले — जंगलराज के युवराज के झूठे वादे बेनकाब। • आरजेडी के वायरल गाने ‘मारब सिक्सर के छ गोली छाती में’ का जिक्र किया। • नीतीश सरकार को बिहार को जंगलराज से निकालने का श्रेय दिया। • पहले चरण में 65% मतदान को बताया ऐतिहासिक। • विपक्षी घोषणापत्र को झूठ का पिटारा बताया। • जनता से अपील — बिहार को विकास के रास्ते पर बनाए रखें।

Narendra Modi Bihar Visit: पहले चरण के मतदान के बाद पीएम मोदी का दावा — विरोधियों का गुब्बारा फूटा

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कैमूर जिले के भभुआ में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पहले चरण के मतदान ने ही यह साबित कर दिया है कि एनडीए विजय पथ पर अग्रसर है और विरोधियों का गुब्बारा फूट गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस-आरजेडी का पूरा इको सिस्टम अब कह रहा है — फिर एक बार एनडीए सरकार।” उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिहार के युवाओं को भ्रमित करने की कोशिश की, लेकिन बिहार का जागरूक नौजवान उनके झूठे वादों में नहीं फंसा।

PM Modi Attack On Tejashwi Yadav: ‘जंगलराज के युवराज’ के झूठे वादे हुए बेनकाब

Narendra Modi Bihar Visit: भभुआ में पीएम मोदी का प्रहार — ‘जंगलराज के युवराज’ पर हमला, बोले- अब नहीं लौटेगा डर का दौर 1

प्रधानमंत्री मोदी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘जंगलराज के युवराज’ के झूठे वादों की पोल खुल गई है।
उन्होंने कहा कि जब उनसे पूछा जाता है कि इतने वादे कैसे पूरे करेंगे, तो वे कहते हैं — हमारे पास प्लान है, लेकिन जब पूछा जाता है कि प्लान क्या है, तो उनके पास कोई जवाब नहीं होता।
पीएम मोदी ने कहा, “आरजेडी के पास कोई विकास योजना नहीं है। उनका प्लान है — अपहरण, रंगदारी और जनता को कट्टा दिखाकर लूटना।”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/vicky-katrina-blessed-with-baby-boy/

Narendra Modi Bihar Visit: पीएम मोदी ने सुनाया वायरल गाना — ‘मारब सिक्सर के छ गोली छाती में’

भभुआ की सभा में पीएम मोदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए आरजेडी के वायरल गानों का ज़िक्र किया। उन्होंने कहा,
“आरजेडी वालों का एक गाना चल रहा है — आएगी भइया की सरकार, बनेंगे रंगदार।”
उन्होंने कहा कि ये वही मानसिकता है, जो बिहार को जंगलराज के अंधेरे में ले गई थी।
एक और गाने का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी बोले,
“आरजेडी वालों का एक गाना चल रहा है — मारब सिक्सर के छ गोली छाती में। यही उनका तौर तरीका है, यही उनका सोचने का तरीका है।”
मोदी ने लोगों से अपील की कि ऐसे लोगों को सत्ता में लौटने न दें, क्योंकि यही वे लोग हैं जिन्होंने बिहार के विकास की संभावनाओं की “भ्रूण हत्या” की थी।

PM Modi On Bihar Development: जंगलराज से निकालकर नीतीश ने दिया विकास का रास्ता

पीएम मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार को उस भयानक स्थिति से बाहर निकाला है, जहां गोलियां चलती थीं और खून की नदियां बहाई जाती थीं।
उन्होंने कहा कि “आज कैमूर का इलाका, जो कभी नक्सलवाद और माओवाद से प्रभावित था, अब पर्यटन और उद्योग के नए अवसरों से चमक रहा है।”
मोदी ने कहा कि धाम और वाटरफॉल जैसे धार्मिक और पर्यटन स्थल अब पहले से कहीं अधिक सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा, “जागरूक जनता और डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से बिहार अब विकास की नई ऊँचाइयों की ओर बढ़ रहा है।”

Bihar Election 2025 Voting: रिकॉर्ड 65% मतदान बना ऐतिहासिक मोड़

पहले चरण के मतदान में 65% की रिकॉर्ड वोटिंग हुई, जो बिहार के चुनावी इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी भागीदारी है।
यह भारी मतदान राज्य की राजनीति में एक नया अध्याय खोल रहा है।
राज्य में मुकाबला एक ओर सुशासन बनाम सबको नौकरी की जंग में बदल गया है।
एनडीए जहां विकास और स्थिरता के नाम पर वोट मांग रहा है, वहीं विपक्ष ‘सबको नौकरी’ के वादे के साथ जनता को लुभाने की कोशिश कर रहा है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Narendra Modi Bihar Visit: विपक्ष पर मोदी का पलटवार — ‘झूठ का पिटारा’ बताया घोषणापत्र

मोदी ने विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को भी आरजेडी के वादों पर भरोसा नहीं है।
उन्होंने कहा, “राजद का घोषणापत्र झूठ का पिटारा है। बिहार की जनता और युवाओं ने इसे पूरी तरह खारिज कर दिया है।”
उन्होंने कहा कि जब नीतीश कुमार के शुरुआती 9 सालों में दिल्ली में राजद-कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने बिहार से बदला लेने और विकास में बाधा डालने का काम किया।
मोदी ने दावा किया कि 2014 में डबल इंजन की सरकार बनने के बाद बिहार को विकास के लिए पहले से तीन गुना ज़्यादा फंड मिला है।

PM Modi Appeal To Voters: पुरानी गलतियां दोहराने से जनता को किया आगाह

प्रधानमंत्री ने जनता से अपील की कि वे पुराने डर के दौर में लौटने की गलती न करें।
उन्होंने कहा, “यह बिहार वही नहीं है जो पहले था। अब यहां कानून का राज है, विकास का मार्ग है।”
उन्होंने जनता से अनुरोध किया कि डबल इंजन की सरकार को दोबारा मौका दें, ताकि बिहार का विकास रुकने न पाए।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article