- Advertisement -

बिहार के गया में भाकपा माओवादी नक्सली संगठन ने एक बार फिर से बड़ी घटना को अंजाम दिया है. नक्सलियों ने डुमरिया थाना क्षेत्र के बोधी बिगहा में 20 लाख की लागत से बनाए गए नए सामुदायिक भवन को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया है. नक्सलियों ने पूर्व एमएलसी अनुज सिंह के खिलाफ पर्चा भी छोड़ा है जिसमें पूर्व एमएलसी अनुज सिंह को पुलिस की दलाली बंद करने की धमकी दी है.

पर्चा में विधान पार्षद अनुज सिंह पर करोड़ों रुपया का बकाया होने का आरोप लगाया है, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को अनुज सिंह से किसी भी तरह का संबंध नहीं रखने की चेतावनी दी गई है. इस सामुदायिक भवन का उद्घाटन विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पूर्व सीएम सह स्थानीय विधायक जीतनराम मांझी द्वारा किया गया था. नक्सलियों ने अपने दस्ते के साथ इस घटना को बीती देर रात अंजाम दिया है, जिसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय डुमरिया थाना की पुलिस अर्धसैनिक बलों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है.

एसएसपी राजीव मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा की घटना के बाद आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. डुमरिया के बोधिबिगहा में पूर्व एमएलसी अनुज सिंह का पैतृक आवास है और नक्सली संगठन ने अनुज सिंह को टारगेट करने को लेकर कई बार घटना को अंजाम दिया है. वर्ष 2013 में नक्सली दस्ते ने अनुज सिंह के घर पर हमला करते हुए वहां खड़ी कई गाड़ी में आग लगा दी थी इसके साथ ही सोलर प्लेट एवं अन्य समान को क्षतिग्रस्त कर दिया था और उनके कई सहयोगी के साथ मारपीट भी की थी. पिछले साल मार्च 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गया के गांधी मैदान में होने वाली चुनावी सभा के ठीक एक दिन पहले अनुज सिंह के पैतृक आवास को डायनामाइट लगाकर उड़ा दिया था.

जिस सामुदायिक भवन को बीती रात नक्सलियों ने डायनामाइट लगाकर विस्फोट कर उड़ाया है उस सामुदायिक भवन का उद्घाटन करते हुए पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने पुलिस महानिदेशक से फोन पर बात करते हुए पुलिस थाना खोलने की अपील की थी,ताकि नक्सली इस इलाके में किसी तरह की घटना को अंजाम न दे सके,पर सामुदायिक भवन में थाना खुलने से पहले ही नक्सली संगठन ने इसे ध्वस्त कर दिया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here