राजधानी में एनसीसी दिवस के मौके पर एनसीसी कैडर के छात्रों ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर जागरूकता रैली निकाली. एनसीसी कैडर के सभी बच्चे पटना के विभिन्न इलाकों में घूमकर लोगों को जागरूक करने में लगे हैं. साथ ही यूथ जो हेमलेट पहनकर बाइक नहीं चलाते हैं उन्हें भी यह इस जागरुकता के माध्यम से जागरूक करने में लगे हुए हैं.
बिहार में इन दिनों कोरोना संक्रमण का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है. इस संक्रमण को कम करने के लिए सरकार की ओर से कई गाइडलाइंस भी जारी किए गए हैं. लेकिन लोगों की ओर से अभी भी बाजारों में लापरवाही बरती जा रही है. लोग मास्क पहनकर घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए एनसीसी कैडर के बच्चों ने रविवार को एनसीसी डे के दिन बाइक जागरूकता रैली निकाली है. इस रैली में जो भी बच्चे शामिल हुए हैं वह सोशल डिस्टेंसिंग पालन करना, मास्क लगाना, हेमलेट पहनने को लेकर इनकम टैक्स चौराहा से पटना के विभिन्न इलाकों में रैली निकाली. बच्चों का कहना है कि जिस तरह से लोग कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं वह ठीक नहीं है.
बता दें कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर सरकार ने नया गाइडलाइंस जारी किया है. जिसमें कई तरह के नियम लगाए गए हैं. लोगों को जागरूक के लिए सरकार की तरफ से जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है.एनसीसी कैडर योगेश राय ने बताया कि यदि संक्रमण से लोगों को सचमुच में बचना है तो सरकारी गाइडलाइंस का पालन करना ही होगा तभी हम कोरोना से जंग जीत सकते हैं.