किशनगंज, संवाददाता
आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर जैसी बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं। चिंता की बात यह है कि इन रोगों के शुरुआती लक्षण स्पष्ट नहीं होते, जिससे व्यक्ति समय पर इलाज नहीं करा पाता। नतीजतन, जब तक बीमारी का पता चलता है, तब तक यह गंभीर रूप ले चुकी होती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के अनुसार, भारत में हर साल लाखों लोग इन बीमारियों के कारण असमय मृत्यु का शिकार हो रहे हैं। लेकिन अगर समय रहते इनकी पहचान कर ली जाए, तो इनका प्रभावी उपचार संभव है।
इसी को ध्यान में रखते हुए किशनगंज जिले में गैर-संचारी रोग (एनसीडी) की स्क्रीनिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गैर-संचारी रोग (एनसीडी) जैसे हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, हृदय रोग और कैंसर से बचाव के लिए किशनगंज जिले में एनसीडी स्क्रीनिंग विशेष अभियान तेज गति से जारी है। अब तक जिले में 1,84,000 से अधिक लोगों की स्क्रीनिंग पूरी हो चुकी है, जबकि कुल 6,25,444 लोगों की जांच का लक्ष्य रखा गया है।
रविवार को हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) गाछपाड़ा, किशनगंज में एनसीडी स्क्रीनिंग विशेष अभियान की प्रगति को मॉनिटर करने के लिए एनसीडीओ डॉ. उर्मिला कुमारी मौजूद थीं और अभियान की समीक्षा की। उन्होंने कहा, ‘यह अभियान जिले के प्रत्येक नागरिक के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। समय पर जांच होने से गंभीर बीमारियों की रोकथाम की जा सकती है और उचित उपचार समय पर शुरू किया जा सकता है।इस अभियान का उद्देश्य 30 वर्ष से अधिक आयु के हर व्यक्ति की जांच सुनिश्चित करना और रोगों का जल्द पता लगाकर इलाज उपलब्ध कराना है।’
दूसरी तरफ इस अभियान की सफलता के लिए डीएम विशाल राज ने समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि 31 मार्च तक 30 वर्ष से अधिक आयु के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग अनिवार्य रूप से पूरी कर ली जाय। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य सिर्फ आंकड़े पूरा करना नहीं, बल्कि जिले के हर नागरिक को स्वस्थ रखना है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि अभियान की गति को और तेज किया जाए और हर आशा कार्यकर्ता, एएनएम और सीएचओ अपनी जिम्मेदारी पूरी करें।’
इस अभियान की समीक्षा करते हुए सिविल सर्जन डॉ. मंजर आलम ने कहा, ‘हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और हृदय रोग जैसी बीमारियों से बचने के लिए नियमित जांच कराना बहुत जरूरी है। यदि समय पर इनका पता लगा लिया जाए तो जटिलताओं से बचा जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग जिले में हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।’
किशनगंज में एनसीडी स्क्रीनिंग अभियान तेज, अब तक 1.84 लाख से अधिक लोगों की हो चुकी है जांचहर व्यक्ति की स्क्रीनिंग सुनिश्चित करें – डीएम, 6,25,444 लोगों की जांच का है लक्ष्य
