लाइव बिहार: बिहार में लोजपा संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई राज्यसभा सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी आज नामांकन किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल समेत कई एनडीए के नेता मौजूद रहे.
सुशील कुमार मोदी राज्यसभा उपचुनाव में बतौर एनडीए प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. पटना आयुक्त कार्यालय में उनके नामांकन के मौके पर सीएम नीतीश कुमार, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सांसद डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी समेत कई मंत्री मौजूद रहे.
सुशील मोदी का एनडीए उम्मीदवार के तौर पर निर्विरोध चुना जाना लगभग तय माना जा रहा है. क्योंकि अभी तक महागठबंधन की ओर से कोई उम्मीदवार उतारने का फैसला नहीं हुआ है और नहीं उनके पास उतना बहुमत हैं. आरजेडी ने रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान को उम्मीदवार बनाने की मांग एलजेपी से की थी, लेकिन चिराग पासवान ने कल साफ कर दिया की उनकी मां राजनीति में नहीं आना चाहती है. जिस सीट पर चुनाव हो रहा है वह बीजेपी की है. कल नामांकन का आखिरी दिन हैं.
Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline
Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA