पटना डेस्कः लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण का मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे भी जारी होने लगे हैं। बिहार में एग्जिट पोल के नतीजे एनडीए (NDA) के लिए नुकसानदेह साबित हो रहा है। 2019 के चुनाव में एनडीए ने राज्य की 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी। वहीं इस चुनाव में एग्जिट पोल में 29 से 33 सीटें दिखाई गई हैं। आरजेडी भी यहां अपना खाता खोलती दिख रही है। वहीं, कांग्रेस की सीटें एक से बढ़कर दो होने की संभावना जताई गई है। एनडीए के अंदर बीजेपी को दो से तीन सीटों का नुकसान दिखाया जा रहा है। वहीं, जेडीयू को पांच सीटों का नुकसान हो सकता है।
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया के अनुसार बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एनडीए को 29 से 33 सीट मिलने का अनुमान जताया जा रहा है. जिसमें एनडीए के बीजेपी को 13 से 15, लोजपा को 5, जदयू को 9 से 11 सीटें मिलने क आनुमान हैं. जबकि महागठबंधन को 7 से 10 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है. जिसमें राजद को 6 से 7, कांग्रेस को 1 से 2 सीट और अन्य को भी 0 से 2 सीट मिलने का अनुमान है. इस सर्वे के अनुसार बिहार में एनडीए का वोट शेयर 48 फीसदी रह सकता है. वहीं इंडिया गठबंधन का वोट शेयर 42 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
ये भी पढ़ें…विपक्ष पर जीतनराम मांझी का बड़ा आरोप, बोले ‘आज से रोना, 4 जून को EVM को कोसना’