बिहार में विधानचुनाव 2020 के लिए EVM में बंद 3733 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। ईवीएम खुलने लगी है। शुरुआती रुझान आने लगे हैं। महागठबंधन शुरू से ही आगे चल रही है, नीतीश कुमार को इस बार झटका लग सकता है। 17 वीं बिहार विधानसभा के गठन के लिए तीन चरणों में 243 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हुई।
- सारण जिले की परसा विधानसभा सीट पर लालू के समधी और तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय का मुकाबला राजद के छोटे लाल से है। शुरुआती रुझान में चंद्रिका राय पीछे चल रहे हैं। राजद के छोटे लाल को बढ़त मिली हुई है।
कुढ़नी से भाजपा के केदार गुप्ता आगे
-बोचहां से बीआईपी के मुसाफिर पासवान आगे
-औराई से भाजपा के रामसूरत राय आगे
-सकरा से जदयू अशोक चौधरी आगे
- मुजफ्फरपुर से कांग्रेस के विजेंद्र चौधरी आगे
- जमुई के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी व पूर्व मंत्री दामोदर रावत 831 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र यादव से चल रहे हैं आगे
-औरंगाबाद: तीसरे राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर 600 वोट से आगे
- महागठबंधन की ओर से सीएम कैंडिडेट तेजस्वी अपनी सीट से आगे, तेज प्रताप भी आगे
- निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन आगे।
- शुरूआती रुझान में लोजपा 3 तीन पर आगे
- शुरुआती रुझान में महागठबंधन 100 सीट पर आगे
- बिहार विधानसभा में 243 सीटों पर वोटों की गिनता जारी है। अभी तक 100 सीटों के शुरुआती रुझान सामने आ चुके हैं।
- रुझान में आरजेडी आगे चल रही है।
- पोस्टल बैलेट की गिनती के शुरुआती रुझान में RJD आगे
- वोटों की गिनती शुरू
-भागलपुर में पुलिस मुख्यालय ने 14 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्र को लॉ एंड ऑर्डर की दृष्टिकोण से संवेदनशील माना है। उन क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखने को कहा गया है। स्पेशल ब्रांच के एडीजी ने संबंधित जिलों के एसपी को सतर्क किया है।
- राजद प्रवक्ता और सांसद मनोज झा राबड़ी आवास पहुंचे, पत्रकारों से बातचीत में बोल- बिहार हमेशा एकतरफा संदेश देता है। इस बार बदलाव का संदेश देगा।
- सभी मतगणना केंद्रों के ताले खोलने का काम शुरू, अब ईवीएम निकाली जाएंगी।
- मधुबनी में आरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में प्रवेश करने के लिए राजनीतिक दल के अभिकर्ता लाइव में लगे हैं।
- बक्सर जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंट पहुंचने लगे हैं मतगणना का कार्य कुछ ही देर में शुरू होने वाला है
- मधुबनी में आरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में प्रवेश से पहले एक-एक आदमी की जांच की गई
- राबड़ी आवास पर जुटी भीड़
- मतगणना केंद्रों पर प्रत्याशियों के समर्थकों के जुटी भीड़, पुलिस फोर्स तैनात
मतगणना केंद्रों की सुरक्षा को लेकर सख्त व्यवस्था की गयी है। इसके लिए राज्य पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की 19 कंपनियों को तैनात किया गया है। जबकि पूरे राज्य में आम चुनाव के बाद किसी भी विपरीत परिस्थिति से निबटने के लिए अर्धसैनिक बलों की 59 कंपनियों को रोक कर रखा गया है। मतगणना केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू रहेगी। बिना पूर्व अनुमति के कोई भी मतगणना केंद्र स्थल पर नहीं जा पाएगा।