बिहार NDA ने साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए अपना रिपोर्ट कार्ड जारी किया है, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि NDA की सरकार में बिहार ने तेजी से प्रगति की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय, संजय झा और दानिश रिजवान प्रेस मौजूद थे.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बिहार चुनाव प्रभारी देवेन्द्र फडणवीस ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 4 दिन बिहार आएंगे और 12 रैली करेंगे, साथ ही 100 जगहों पर एलएडी लगाकर पीएम की वर्चुअल रैली भी होगी. यानी पीएम मोदी वर्चुअल और सभा के माध्यम से कुल 1200 जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की पहली रैली 23 अक्टूबर को होगी. हर रैली में सीएम नीतीश मंच साझा करेंगे. साथ में एनडीए के वरिष्ठ नेता भी साथ रहेंगे.
देवेन्द्र फडणवीस ने सारे कयासों पर विराम देते हुए कहा कि जो हमारे साथ चुनाव लड़ रहे हैं वो दोस्त और जो अलग चुनाव लड़ रहे हैं वो दुश्मन हैं
मंत्री संजय झा ने कहा कि NDA की सरकार के चलते बिहार का नेरेटिव बदला है. पहले विकास पर चुनाव नहीं होता था. आरजेडी पर निशाना साधते हुए संजय झा ने कहा कि आरजेडी कहा कि इस बार विकास पर चुनाव हो रहा है