सीट शेयरिंग को लेकर खींचतान और लोजपा के गठबंधन से बाहर जाने के बाद एनडीए की आज प्रेस कांफ्रेस है. इस कांफ्रेस में भाजपा और जदयू अपने-अपने उम्मीदवारों की साझा घोषणा कर सकतें हैं. हालांकि जदयू ने सोमवार को ही अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा के साथ ही उन्हें सिंबल देना शुरू कर दिया था वहीं भाजपा आज अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करेगी. सूत्रों के मुताबिक भाजपा ने प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं. पार्टी सूत्रों के मुताबिक चयनित प्रत्याशियों को फोन कर नामांकन के लिए अपने कागजात तैयार करने के लिए बोल दिया गया है.
भाजपा नेतृत्व ने लोजपा के राजद गठबंधन से बाहर होने के बाद बिहार के प्रमुख पार्टी नेताओं के साथ उम्मीदवार से लेकर चुनाव प्रबंधन तक के मुद्दों पर चर्चा की. इसमें यह तय हुआ कि चुनाव में भाजपा पूरी तरह से लोजपा से दूरी बनाए रखेगी और खुलकर राजग को जिताने की अपील करेगीय जदयू के साथ संबंधों में कोई खटास न आए, इसके लिए राजग को कमजोर करने वाले दलों पर भी निशाना साधा जाएगा.
सूत्रों के अनुसार लोजपा के अलग होने के बाद कई सीटों पर फिर से विचार किया गया. लोजपा के अधिकांश उम्मीदवार उन सीटों पर होंगे, जो जदयू के पास हैं, लेकिन भाजपा के हिस्से वाली कई सीटों पर भी लोजपा उम्मीदवार खड़ा करेगी. लोजपा द्वारा इसे दोस्ताना संघर्ष का रूप देने की संभावनाओं के मद्देनजर भाजपा ने इसको लेकर कई निर्णय लिए हैं.