एमएलसी चुनाव जीतने के बाद बिगड़े नीरज कुमार, बोले- लंपटगिरी करने वाले हार गए

By Team Live Bihar 157 Views
1 Min Read

बिहार एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जेडीयू के नीरज कुमार ने हारने वालों के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव महत्वपूर्ण इसीलिए हो जाता है क्योंकि हमारे मुकाबला राजनीति के वैसे लंपट स्वरुप से था. जो खुद आठवां नांवा पास है, स्नातक का उम्मीदवार बनाया.

उन्होंने आगे कहा कि ये शैक्षणिक परिवेश के लिए बड़ी चुनौती थी. धन बल, वंशवाद की राजनीति करने वाले. जिन्हें अपने मोक्ष नहीं मिल रहा है तो बीटा को मोक्ष दिलाने के चक्कर में लगे हुए हैं. ऐसी तमाम ताकतों से चुनाव लड़ रहे थे.
नीरज कुमार ने कहा कि धन बल, वंशवाद और राजनीति के लम्पटीकरण को स्नातक मतदाताओं ने जवान देने का काम किया है. स्नातक मतदाताओं ने जो आशीर्वाद दिया है, उससे सदन में नैतिक गरिमा को बचाते हुए जो नीतीश कुमार जी का रोड मैप है उसको आगे ले जाने का काम करेंगे.

Share This Article