- Advertisement -

बिहार एमएलसी चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद जेडीयू के नीरज कुमार ने हारने वालों के खिलाफ बड़ा बयान दे दिया है. उन्होंने कहा है कि पटना स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का चुनाव महत्वपूर्ण इसीलिए हो जाता है क्योंकि हमारे मुकाबला राजनीति के वैसे लंपट स्वरुप से था. जो खुद आठवां नांवा पास है, स्नातक का उम्मीदवार बनाया.

उन्होंने आगे कहा कि ये शैक्षणिक परिवेश के लिए बड़ी चुनौती थी. धन बल, वंशवाद की राजनीति करने वाले. जिन्हें अपने मोक्ष नहीं मिल रहा है तो बीटा को मोक्ष दिलाने के चक्कर में लगे हुए हैं. ऐसी तमाम ताकतों से चुनाव लड़ रहे थे.
नीरज कुमार ने कहा कि धन बल, वंशवाद और राजनीति के लम्पटीकरण को स्नातक मतदाताओं ने जवान देने का काम किया है. स्नातक मतदाताओं ने जो आशीर्वाद दिया है, उससे सदन में नैतिक गरिमा को बचाते हुए जो नीतीश कुमार जी का रोड मैप है उसको आगे ले जाने का काम करेंगे.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here