- Advertisement -

प्रचंड गर्मी के बीच बिहार में अभी मानसून का इंतजार जारी है. प्रदेश के लोग कई दिनों से गर्मी की मार झेल रहे हैं. मौसम के तेवर थोड़े नरम हुए हैं लेकिन अधिकतर जगहों पर गर्मी अपने पुरे चरम पर है. लेकिन इस उमस भरी गरमी के बीच लोगों की टेंशन बढ़ने वाली है क्यों की बाढ़ को लेकर बड़ा अलर्ट जारी हो गया है. मानसून की बारिश पड़ने से पहले ही कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. कोसी बराज के 16 फाटक खोले जा चुके हैं.

आपको बता दें की नेपाल के पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है. जिससे जल अधिग्रहण बराह क्षेत्र में जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और कोसी नदी के जलस्तर में इस साल का सर्वाधिक जलस्तर बढ़ गया है. रविवार की शाम छह बजे कोसी नदी के कोसी बराज स्थित कंट्रोल रूम से मिली जानकारी अनुसार नदी का जलस्तर 94 हजार 255 क्यूसेक स्थिर अवस्था में दर्ज किया गया. वहीं कोसी बराज के 56 में से 16 फटाक को खोल दिया गया है.

हालाँकि नदी के तटबंधों पर अभी तक कोई खतरा नहीं दिखा है. लेकिन इसपर अब निगरानी कड़ी बढ़ा दी गयी है. कौशिकी भवन स्थित मुख्य अभियंता के बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार नदी के दोनों ही तटबंध सुरक्षित है. तटबंध पर सतत निगरानी और चौकसी जारी है.

बता दें कि मॉनसून के समय नेपाल में अधिकार बारिश होने से कोसी नदी का जलस्तर हर साला बढ़ जाता है जिससे जान-माल की काफी ज्यादा क्षति बिहार वालों को उठानी पड़ती है | कोसी बराज के कुल 56 फाटक हैं. पिछले साल बाढ़ की स्थिति इस कदर थी कि कोसी नदी उफान मार रही थी. दशकों बाद पहली बार ऐसा हुआ था कि चार लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़ना पड़ा था. अचानक ही नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया था और सभी 56 के 56 फाटक खोलने पड़ गये थे. बराज के दोनों तरफ लाल झंडे लगा दिए गए थे. लाल बत्ती जलाकर खतरे का संकेत दिया गया था. तटबंध के अंदर बसे लोगों को बाहर आ जाने की अपील करनी पड़ गयी थी.

बिहार में अभी मॉनसून की एंट्री नहीं हुई है लेकिन नेपाल में हुई बारिश ने कोसी नदी में अपनी छाप छोड़नी अभी से शुरू कर दी है | वहीँ अभी बिहार में 2 से 3 दिनों में मॉनसून की एंट्री होने वाली है |

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here