बिहार में NIA की छापेमारी से मचा हड़कंप, एजेंसी ने कई लोगों को पूछताछ के लिए किया गिरफ्तार

By Aslam Abbas 122 Views
1 Min Read

पटना डेस्कः बिहार में एनआईए (NIA) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। एजेंसी ने सीतामढ़ी में छापेमारी की है, जिससे हड़कंप मच गया है। एनआईए की टीम ने बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाजपट्टी गोट में छापेमारी की है। इस दौरान एनआईए ने बाजपट्टी गोट के रहने वाले एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जिससे बाजपट्टी थाना में पूछताछ की जारी है।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि किस मामले में NIA ने यह कार्रवाई की है। फिलहाल संदेह के आधार पर युवक से पूछताछ की जा रही है। बीती रात NIA की टीम ने युवक को हिरासत में लिया। एनआईए की टीम ने 5 घंटे तक युवक के घर में छापेमारी भी की थी। जिले के पुलिस के अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।

ये भी पढ़ें…खास महल की जमीनों पर सरकार की नजर, दिलीप जायसवाल बोले-हजारों एकड़ भूमि को कराया जायेगा खाली

Share This Article