Manorma Devi
- Advertisement -

पटना डेस्कः बिहार के गया में एनआईए (NIA) की टीम ने अलग-अलग पांच (5) स्थानों पर छापामारी की है। इधर जदयू नेत्री मनोरमा देवी के निजी आवास पर भी एनआईए की छापामारी हुई है। इसके अलावा बोधगया, बांके बाजार के गोइठा और सिमरन ट्रैवल्स के मालिक द्वारिका यादव के आवास और कार्यालय पर भी छापामारी का कार्य चल रहा है। गया के एसपी (SP) आशीष भारती ने बताया कि एनआईए ने जिले के अलग-अलग स्थान पर छापेमारी के लिए जिला बल से सहयोग मांगी गई थी। उन्हें अलग-अलग क्षेत्र में छापेमारी करने के लिए पुलिस बल मुहैया करा दिया गया है।

मालूम हो कि 2023 सितंबर में गया जिले के कोच में पूर्व जिला पार्षद और मनोरमा देवी के करीबी राजू जाट के यहां एनआईए की छापामारी हुई थी, जहां से एक मोबाइल बरामद हुआ था। उसके बाद एनआईए ने दिल्ली में इस संबंध में एक प्राथमिकी की दर्ज की थी। इसके बाद आगे की कार्रवाई में एजेंसी जुट गई थी। फिर बहुत सारे गतिविधियों में शामिल होने की सूचना मिलने के बाद छापेमारी की जा रही है।

खबरों के मुताबिक बरामद मोबाइल के आधार पर इन स्थानों पर छापामारी चल रही है। इन पांचों स्थान पर छापामारी में अभी तक कोई भी सामान बरामद होने की सूचना नहीं है, लेकिन सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व में नक्सली गतिविधि में शामिल पूर्व एमएलसी, सिमरन ट्रैवल्स और बोधगया में कार्रवाई चल रही है।

उधर, गया में जदयू नेत्री सह पूर्व एमएलसी मनोरमा देवी के आवास पर एनआईए के छापेमारी के क्रम में एसबीआई बैंक से नोट गिरने की मशीन मंगाई गई है। मशीन को बैंक से जुड़े कर्मी मनोरमा देवी के आवास के अंदर लेकर गए हैं। फिलहाल कोई और बड़ी अपडेट बाहर निकलकर नहीं आई है।

ये भी पढ़ेें…नवादा में दलितों के घरों को फूंकने वाला आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नंदू पासवान सहित 15 हिरासत में..

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here