पटना, संवाददाता।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में आने को लेकर लगाए जा रहे कयासों के बीच मुख्यमंत्री आवास में होली के दिन वे पहली बार जदयू के नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक से मिलते नजर आए। इसके पहले किसी मौके पर जदयू के लोगों से इतना घुल मिल कर मिलते नहीं देखा गया था।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वह होली की बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे। इसी मौके पर निशांत कुमार वहां आए और जदयू के बड़े से लेकर छोटे नेताओं से मिलना जुलना शुरू हो गया। निशांत ने किसी को निराश नहीं किया, खूब अबीर गुलाल लगाये और लोगों के साथ खूब फोटो भी खिंचवाये।
निशांत के इस अंदाज से उनके राजनीति में एंट्री का कयास तेज हो गया है। निशांत कुमार मंत्री विजय चौधरी और जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा के साथ दिखे। वैसे भी होली के बाद उनके राजनीति में आने की चर्चा थी। जदयू के नेताओं से घुलना-मिलना और फोटो सेशन को राजनिति में आने का इशारा समझा जा रहा है। एक तस्वीर जो वायरल हो रही है उसमें निशांत कुमार के बेहद करीबी रिश्तेदार अनुराज, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री विजय चौधरी और राष्ट्रीय महासचिव मनीष वर्मा साथ नजर आ रहे हैं।
इस बीच एक अणे मार्ग में मौजूद पूर्व मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा है कि निशांत का राजनीति में कदम रखा जा चुका है और वो अब जदयू के नेता भी हैं, भले घोषणा हो या ना हो। उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो आज लोगों से मिल रहे थे इससे साफ था कि उनमें नेता बनने के तमाम गुण मौजूद हैं और उनके आने से जदयू को काफी मजबूती भी मिलेगी। हम लोग चाहते हैं वह चुनाव लड़ें। जय कुमार सिंह ने निशांत कुमार को योग्य और काबिल बताते हुए कहा कि वह सीएम मटेरियल हैं। कार्यकर्ताओं की यह मांग थी कि वह पार्टी में आएं। देर से ही सही कदम आगे बढा दिया गया है।
Related Stories
Uncover the stories that related to the post!

