गंगा नदी के किनारे कायम राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी संस्थान (NIT) पटना जो अपनी उच्च और गुणवत्ता वाली शिक्षा के लिए पूरे मुल्क में सुर्खियां बटोर रही है। वहां बीटेक कोर्सेज के लिए नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। पहले दिन छात्रों का इंडक्शन मीट हुआ। बीटेक, बीआर्क और ड्यूल डिग्री कोर्स में छात्रों ने इस साल दाखिला लिया। संस्थान ने इन सभी कोर्सेज के छात्रों का स्वागत किया।
NIT Patna इस साल सबसे ज्यादा दाखिला कंप्यूटर साइंस में लिया गया है। इसके बाद मैकेनिकल और सिविल जैसे ब्रांच आते हैं। वहीं इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा साइंस में भी अच्छी संख्या में दाखिला हुआ। वहीं ड्यूल डिग्री कोर्स में भी छात्रों ने रूचि दिखाई। एनआईटी पटना का यह कार्यक्रम 22 अगस्त से 29 अगस्त तक चलेगा।
इस कार्यक्रम में छात्रों को संस्थान के शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सामाजिक माहौल से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्हें संस्थान के गौरवशाली यात्रा के बारे में बताया जाएगा। इस बीच एनआईटी पटना के निदेशक प्रो. पीके जैन ने कहा कि NIT Patna सिर्फ पढ़ाई का नहीं, बल्कि नेतृत्व और नवाचार के लिए जाना जाता है।
यहां आपकी जानाकारी के लिए बता दें कि पटना एनआईटी की शुरुआत 1886 में बिहार स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के रूप में हुई थी। वहीं वर्ष 2004 में इसे एनआईटी का नाम दिया गया। पटना गंगा किनारे स्थित यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट और अन्य शैक्षणिक रिकॉर्ड के लिए जाना जाता है।
एनआईटी पटना का प्लेसमेंट (NIT Patna Placement) 2025 में शानदार रहा. 683 छात्रों में से 564 छात्रों को नौकरियां मिलीं. वहीं 82.58 प्रतिशत प्लेसमेंट रहा. सबसे ज्यादा पैकेज 41.37 लाख रहा. वहीं औसत पैकेज 9.54 लाख सालाना रहा।
ये भी पढ़ें…पुलिस में 15,000+ पदों पर बंपर भर्ती, जानिए विभिन्न पदों के बारे में..