- Advertisement -

पटनाः बिहार ने फिर से एक बार पूरे देश में अपना झंडा गाड़ दिया है। दरअसल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार देश के सबसे बड़े परीक्षा भवन का उद्घाटन किया है। जिससे एक ही छत के नीचे 16 हजार परीक्षार्थी एक साथ परीक्षा दे सकेंगे। बता दें कि बापू परीक्षा परिसर भी राष्ट्रीय स्तर पर बिहार को एक नई पहचान दिला रहा है, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शिता का परिणाम है कि बिहार हर दिन नए कीर्तिमान रच रहा है। इस हॉल में परीक्षार्थी ऑनलाइन या ऑफलाइन परीक्षा दे सकेंगे. यह न केवल बिहार बल्कि देश में अपनी किस्म का खास परीक्षा केंद्र है।

बता दें कि बिहार में नए नवाचार को नीतीश कुमार वर्ष 2005 से ही क्रियान्वित करा रहे हैं. विशेषकर शिक्षण के क्षेत्र में सीएम नीतीश ने कई ऐसी योजनाएं शुरू कराई जो बाद में देश के कई राज्यों ने अपने यहां लागू किया. छात्रों को साइकिल बांटने की योजना बिहार से शुरू हुई थी. अब इसी प्रकार एक ही छत के नीचे एक साथ 16 हजार विद्यार्थियों को परीक्षा देने की सुविधा मिलेगी. अत्याधुनिक तकनीक से परिपूर्ण यह केंद्र भविष्य में परीक्षाओं के सफल एवं पारदर्शी आयोजन को सुनिश्चित करेगा।

उन्होंने कहा कि इस परीक्षा केंद्र के बन जाने से अब छात्रों को परीक्षा केंद्र ढूंढने के लिए अलग अलग जगहों पर भटकना नहीं पड़ेगा. यह पटना को नई पहचान देगा जहाँ से बिहार के नौनिहालों के भविष्य की राह तय होगी. छोटू सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश के नेतृत्व में पटना में साकार हुए इस केंद्र से बिहार के छात्रों को बड़ी सुविधा होगी।

गौरतलब है कि पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा परिसर पांच एकड़ में फैला है. वर्ष 2019 में परीक्षा भवन निर्माण कार्य शुरू हुआ था. इसमें दो ब्लॉक बनाए गए हैं. दोनों ब्लॉक के टावर पांच मंजिला हैं. परीक्षा परिसर में मैट्रिक, इंटर के अलावा प्रतियोगी परीक्षाएं ली जाएंगी. यहां तीन ब्लॉक बनने थे लेकिन जमीन से जुड़े क़ानूनी विवाद के कारण अभी यहां सिर्फ दो ब्लॉक ही बना है. परीक्षा भवन को अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित किया गया है. यहां सेंसर लाइट लगाई गई है. हॉल में या फिर किसी कमरे में जैसे ही कोई आएगा लाइट ऑन हो जाएगी. किसी के नहीं रहने पर लाइट खुद से ऑफ हो जाएंगी. यह एक प्रकार से बिजली की बचत में बड़ा सहयोग देगा.  यहां कर्मचारियों के लिए 12 फ्लैट भी बनाए गए हैं. वहीं भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाकर 20 हजार कर दी जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here