नीतीश कुमार ने 20 साल तक मुसलमानों को धोखा दिया : अख्तरुल इमान सीमांचल की बदहाली पर सवाल उठाते हुए 2 लाख नौकरियों से वंचित होने का किया दावा

By Team Live Bihar 117 Views
2 Min Read

किशनगंज, संवाददाता
किशनगंज में एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष और अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने बीते 20 वर्षों में मुस्लिम समाज को लगातार धोखा दिया है। साथ ही उन्हें सरकारी योजनाओं और नौकरियों से वंचित रखा।
इमान ने जाति आधारित गणना के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि सीमांचल क्षेत्र की हालत सबसे खराब है। मुस्लिम समाज की प्रति व्यक्ति आय सबसे कम है और पलायन की दर सबसे ज्यादा है। शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के बावजूद उन्हें नौकरी में हाशिए पर रखा गया।
इमान ने कहा कि अन्य जातियों को जहां 200-400 नौकरियां दी गई, वहीं दलित, अनुसूचित जाति और मुस्लिम समाज की 60 प्रतिशत नौकरियां घटा दी गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब तक करीब 2 लाख नौकरियों से मुस्लिम समाज को वंचित किया गया है।
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में अब भी सड़क, पानी और बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। यहां तक कि डॉक्टरों की भी भारी कमी है। उन्होंने नीतीश कुमार की “मानसिक स्थिति” पर सवाल उठाते हुए कहा कि कुछ नौकरशाही और सलाहकार ही उन्हें जबरन सत्ता में बनाए रखने का काम कर रहे हैं।

Share This Article