CM नीतीश ने रक्षाबंधन पर पोड़ को बांधी राखी, लोगों को दिया हरित संदेश

By Aslam Abbas 139 Views Add a Comment
1 Min Read

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर पटना के इको पार्क में पेड़ को राखी बांधी है। इस मौके पर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उनके साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, कई मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।

बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर साल रक्षाबंधन के मौके पर पेड़ों को राखी बांधने की परंपरा निभाते हैं। उनका कहना है कि जैसे हम अपने बहन की रक्षा का संकल्प लेते हैं, वैसे ही हमें धरती के जीवनदायी वृक्षों की रक्षा का भी संकल्प लेना चाहिए।

राखी बांधते हुए उन्होंने कहा, “पेड़ हमारे जीवन के लिए उतने ही जरूरी हैं जितनी सांसें। इनकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य है। इस अवसर पर मंत्रियों और अधिकारियों ने भी पेड़ों को राखी बांधकर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान इको पार्क में पौधारोपण भी किया गया। मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल ऐसे करें जैसे परिवार के सदस्य की।

ये भी पढ़ें…सावन कब खत्म हो रहा है ? 09 या 10 अगस्त, जानिए सही तारीख

Share This Article