जदयू कार्यकारिणी
एयरपोर्ट के लिए जाते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
- Advertisement -

पटनाः जदयू कार्यकारिणी की बैठक कल होने वाली है। इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दिल्ली में 29 जून जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के नाते नीतीश कुमार बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता दिलेश्वर कामत, राज्यसभा में जदयू संसदीय दल के नेता संजय झा सहित सभी वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगेगी। इसमें पार्टी को अन्य राज्यों में विस्तार, आगमी विधानसभा चुनावों को लेकर रणनीति, कई अहम पदों पर नेताओं को खास जिम्मेदारी देने जैसे मुद्दे शामिल हैं।

सभी सांसद और विधायक होंगे शामिल

दिल्ली में हो रही बैठक में राज्य सरकार में पार्टी के तमाम मंत्री, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे। इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के संबंधित नेताओं को संदेश भेजा जा चुका है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक में अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है। साथ ही कई एजेंडों को लेकर प्रस्ताव पास किये जा सकते हैं। बैठक में केंद्र और राज्य सरकार में पार्टी के तमाम मंत्रीगण, लोकसभा और राज्यसभा के सांसद, सभी प्रदेशों के अध्यक्ष समेत राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य शामिल होंगे, जिनकी संख्या करीब सौ रहेगी।

पिछले साल नीतीश कुमार बने थे अध्यक्ष

पिछले साल 29 दिसम्बर 2023 जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक दिल्ली में बुलाई गई थी। जिसमें नीतीश कुमार को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दिया गया। जिसके बाद बिहार में नीतीश कुमार ने बड़ा उलटफेर करते हुए गठबंधन को बड़ा झटका दिया था और बीजेपी के साथ मिलकर एनडीए सरकार बना ली थी। जिससे बिहार में  राजद कांग्रेस, वामदल सत्ता से बाहर हो गए। इसका असर 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी पड़ा था। जदयू ने लोकसभा चुनाव में बिहार में 12 सीटों पर जीत हासिल की। अब अगले वर्ष बिहार में विधानसभा चुनाव है। उस चुनाव के पहले यह बैठक बेहद अहम है।

जदयू को मिल सकता है नया अध्यक्ष

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में लोकसभा चुनाव में आए परिणाम पर चर्चा होने की पूरी संभावनाए है। इसके सथ ही आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर मंथन की जायेगी, जिस तरह से महागठबंधन में लोकसभा चुनाव में एनडीए को झटका दिया है, उससे साफ है कि पार्टी के अंदर इसको लेकर काफी कुछ होने वाला है। साथ ही जदयू अपने नए अध्यक्ष को लेकर भी चर्चा कर सकती है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर काफी पार्टी नेताओं की तरफ से बयान आ रहा है कि उनको सर्वेसर्वा बना दिया जाए। हालांकि जदयू की तरफ से इसको इंजकार किया जाता रहा है।

विधानसभा चुनाव को लेकर मंथन

जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर खास तौर पर चर्चा हो सकती है। एनडीए की तरफ से अभी से ही इस बात को लेकर हवाएं तेज हो गई है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही 2025 विधानसभा का चुनाव लड़ा जायेगा। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने तो खुले तौर पर मीडिया के सामने कहा है कि हमलोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही अगला चुनाव लड़ेंगे। इस तरह जदयू अपनी बैठक में सभी बिंदुओं पर करेगी, ऐसी संभावनाएं पूरी तरह जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें…तेजस्वी यादव पर जमकर बरसे विजय सिन्हा, बोले- भ्रष्टाचारियों के आस-पास रहने वाले…

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here