- Advertisement -

सीएम नीतीश कुमार ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत सोमवार को 11 विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ वर्चुअल संवाद (निश्‍‍‍‍चय संवाद) से की। वर्चुअल संवाद के दूसरे दिन मंगलवार को वह 24 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सम्‍बोधित करेंगे। 

इनमें पांच जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को वह सुबह 11 से और चार जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शाम चार बजे से सम्‍बोधित करेंगे। 14 अक्‍टूबर से सीएम नीतीश की जनसभाएं भी होंगी। पार्टी नेताओं के मुता‍बिक वह हर दिन चार जनसभाएं करेंगे। 

रैलियों का सीधा प्रसारण पार्टी के डेडिकेटड ऑनलाइन प्लेटफार्म www.jdulive.com से होगा।
इसके अलावा इन रैलियों को मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/NitishKumarJDU से लाइव देखा जा सकेगा।
रैलियों को जदयू के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/jduonline से भी लाइव देखा जा सकेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here