निश्‍चय संवाद’ में आज 24 विधानसभा क्षेत्रों को सम्‍बोधित करेंगे नीतीश, जनसभाएं कल से

By Team Live Bihar 78 Views
1 Min Read

सीएम नीतीश कुमार ने अपने चुनाव अभियान की शुरुआत सोमवार को 11 विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ वर्चुअल संवाद (निश्‍‍‍‍चय संवाद) से की। वर्चुअल संवाद के दूसरे दिन मंगलवार को वह 24 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को सम्‍बोधित करेंगे। 

इनमें पांच जिलों के 11 विधानसभा क्षेत्रों के लोगों को वह सुबह 11 से और चार जिलों के 13 विधानसभा क्षेत्र के लोगों को शाम चार बजे से सम्‍बोधित करेंगे। 14 अक्‍टूबर से सीएम नीतीश की जनसभाएं भी होंगी। पार्टी नेताओं के मुता‍बिक वह हर दिन चार जनसभाएं करेंगे। 

रैलियों का सीधा प्रसारण पार्टी के डेडिकेटड ऑनलाइन प्लेटफार्म www.jdulive.com से होगा।
इसके अलावा इन रैलियों को मुख्यमंत्री के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/NitishKumarJDU से लाइव देखा जा सकेगा।
रैलियों को जदयू के फेसबुक पेज https://www.facebook.com/jduonline से भी लाइव देखा जा सकेगा।

Share This Article