राहुल गांधी के बिहार दौरे पर नित्यानंद राय का हमला, बोले- तेजस्वी की खटिया खड़ी करने के लिए…

2 Min Read

पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी पटना एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बेगूसराय के लिए रवाना हुए थे, जहां एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार की ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में शामिल हुए। दूसरी तरफ राहुल गांधी के दौरे को लेकर बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। एनडीए नेता लगातार राहुल गांधी पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने हमला बोला है।

नित्यानंद राय ने कहा कि राहुल गांधी बिहार आएं, वे जहां भी जाते हैं, सबसे पहले अपने गठबंधन और अपनी पार्टी की खटिया खड़ी कर देते हैं। यहां वे तेजस्वी यादव की खटिया खड़ी करने के लिए आए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री से पूछा गया कि राहुल गांधी पदयात्रा और संविधान सम्मान सम्मेलन में भाग लेंगे। इसपर उन्होंने कहा कि वे (राहुल गांधी) भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं।

संविधान के सच्चे पुजारी और संविधान की मूल भावनाएं सबका साथ, सबका विकास, गरीबों का कल्याण, युवाओं को रोजगार और देश को उन्नति, सबको सम्मान ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा ही आजादी से लेकर अभी तक अपने संकल्प के साथ पूरा हो रहा है।

नित्यानंद राय ने कहा कि संविधान हाथ में लेकर दिखावटी लोग, गरीबों को लूटने वाले लोग, 12 लाख करोड़ का घोटाला करने वाली पार्टी और उस समय की कांग्रेस सरकार, परिवारवादी नेता जिनकी पहचान है। दर्जनों घोटाले करने वाली आरजेडी की सरकार में जो हुआ वो काले अध्याय में लिखा गया है। लालू की पार्टी जंगलराज स्थापित करने वाली पार्टी है। बिहार की जनता ने भ्रष्ट लोगों को नकार दिया है। वे विकास चाहते हैं।

ये भी पढ़ें…कन्हैया कुमार के पदयात्रा में शामिल होने के लिए राहुल गांधी पहुंचे बिहार, युवाओं को भी करेंगे संबोधित

Share This Article