71 सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू, NDA और महागठबंधन के उम्मीदवार फाइनल नहीं हुआ

By Team Live Bihar 33 Views
4 Min Read

बिहार में चुनाव का प्रोसेस आज से शुरू हो रहा है. आज पहले चरण के चुनाव को लेकर नामांकन शुरू होने जा रहे हैं. लेकिन बड़ा सवाल यह है कि नामांकन करने कौन जा रहा है? महागठबंधन और एनडीए दोनों की ओर से अभी तक किसी भी सीट को लेकर किसी भी कैंडिडेट का नाम सामने नहीं किया गया है. ऐसे में बड़ा सवाल है कि नामांकन कौन करेगा? आपको बता दें कि बिहार में पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर को होना है। पहले चरण में 71 सीटों को लेकर वोटिंग होगी। जिनपर नामांकन की आखरी तारीख आठ अक्टूबर है।

सीटों को लेकर फंसा है पेंच

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भले ही आज से नामांकन शुरू हो रहा है। लेकिन बिहार के दोनों गठबंधनों की ओर से अपने उम्मीदवार फाइनल नहीं किए गए हैं। एनडीए गठबंधन में लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर सीटों का बंटवारा नहीं हो पाया है। कल दिल्ली में सीटों के बंटवारे को लेकर बीजेपी की बैठक भी हई। इस मीटिंग के बाद बिहार चुनाव के प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने मीडिया को बताया की बीजेपी में सबकुछ ठीक है और गठबंधन की तीनों बड़ी पार्टियां लोजपा, जदयू और बीजेपी सााि मिलकर चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने बताने की कोशिश की कि एनडीए में सबकुछ सही चल हा है।

लेकिन उसी समय लोजपा के चिराग पासवान का भी एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपने कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे। इस दौरान वो कह रहे थे कि सबसे पहले देश हित, फिर पार्टी ओर फिर स्वयं का हित आ ता है। चिराग ने कार्यकर्ताओं से कहा कि ये पार्टी हमारी मां है। इसबार जो भी निर्णय वो पार्टी हित में। कोई सोचेगा कि हम उसे दबा दें, उसका अस्तीत्व मिटा दें तो वो संभव नहीं है। तो सबलोग तैयार रहे और हर तरह की परिस्थिति के लिए तैयार रहें। चिराग के ये तेवर तो यहीं बताते हैं कि एनडीए में सबकुछ सही नहीं है।

कहां है महागठबंधन
सिर्फ एनडीए में ही ये हाल नहीं है महागठबंधन में भी यही चल रहा है। महागठबंधन से जहां पहले ही भाकपा माले अलग हो चुकी है और उसने तीस सीटों की लिस्ट भी जारी कर दिए हैं। वहीं बात कांग्रेस और राजद की करें तो दोनों में अभी तक किसी भी तरह की आपसी सहमती नहीं बन सकी है। कांग्रेस जहां तेजस्वी के नेतृत्व और सीटों के बंटवारे को लेकर खुश नहीं है तो वहीं राजद भी अड़ी हुई है। कल दिल्ली जाते समय कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे। बता दें कि कांग्रेस और राजद के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मीटिंग हुई थी जिसमें राजद की ओर से कांग्रेस को 65 सीटें आॅफर की गई थी। लेकिन कांग्रेस इससे ज्यादा सीट चाहती है। कांग्रेस के कई नेता तो यहां तक कह रहे हैं कि उनकी तैारी तो 243 सीटों को लेकर जारी है।

सीटों को लेकर जैसा मामला दोनों गठबंधन में दिख रहा है, वैसे में कह सकते हैं कि नामांकन की आखिरी तारीख तक बिहार चुनाव में कई नए मोड़ आएंगे। फिलहाल आपको बताते चलें कि पहले चरण का चुनाव 71 सीटों पर होगा। नामांकन पत्र की जांच 9 अक्टूबर को होगी। 12 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. 28 अक्टूबर को वोटिंग होगी।

Share This Article