बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में 71 सीटों पर होगी वोटिंग, इन 8 मंत्रियों की होगी अग्नि परीक्षा

By Team Live Bihar 35 Views
3 Min Read

बिहार विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण की 71 विधानसभा सीटों पर औसतन 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। पहले चरण के चुनाव को लेकर सोमवार को 26 उम्मीदवारों द्वारा नामांकन वापसी के बाद चुनाव मैदान में कुल 1065 प्रत्याशी रह गए हैं। इस चरण में कुल 1354 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। नामांकन पत्रों की जांच के बाद 1091 प्रत्याशी का नामांकन पत्र वैध पाया गया। इसके पूर्व 2015 के बिहार विधानसभा आम चुनाव के दौरान पहले चरण में औसतन 13 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे।

नाम वापसी के बाद कहलगांव में 14, सुलतानगंज में 13, अमरपुर में 12, धोरैया (सु)में 11, बांका में 19, कटोरिया (सु) में 5, बेलहर में 15, तारापुर में 25, मुंगेर में  15, जमालपुर में 19, सुर्यगढ़ा में 19, लखीसराय में 18, शेखपुरा में 11, बरबीघा में 10, मोकामा में 8, बाढ़ में 18, मसौढी (सु) में 13, पालीगंज में 25, विक्रम में 15, संदेश में 11, बड़हरा में 10, आरा में 15, अगिआंव (सु) में 10, तरारी में 11, जगदीशपुर में  18, शाहपुर में 23, ब्रहमपुर में 14, बक्सर में 14, डुमरांव में 18, राजपुर (सु) में 14, रामगढ़ में 12, मोहनियां (सु) में 13, भभुआ में 14, चैनपुर में 19, चेनारी (सु) में 15, सासाराम में 20, करहगर में 20, दीनारा  में 19, नोखा में 15, डेहरी में 14, काराकाट में 13, अरवल में 23, कुर्था में 19, जहानाबाद में 15, घोसी में 11, मखदुमपुर (सु) में 9, गोह में 17, ओबरा में 10, नवीनगर में 13, कुटुंबा (सु) में 14, औरंगाबाद में 9, रफीगंज में 15, गुरुआ में 23, शेरघाटी में 11, इमामगंज (सु) में 10, बाराचट्टी (सु) में 13, बोधगया (सु) में 17, गया टाउन में 27, टेकारी में 23, बेलागंज में 14, अतरी में 11, वजीरगंज में 22, रजौली (सु) में 22, हिसुआ में 8, नवादा में 15, गोविंदपुर में 15, वारसलीगंज में 10, सिकंदरा (सु) में 15, जमुई में 14, झाझा में 10, चकाई में 13 समेत कुल 1065 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

Share This Article