- Advertisement -

अयोध्या के राम मंदिर में नैवेद्यम लड्‌डू भेजे जाने के बाद अब इस लड्डू की डिमांड बहुत बढ़ गयी है. बिहार से पटना आए लोग इस लड्डू को बेहद पसंद करते हैं, ऐसे में उन लोगों के लिए इस लड्डू का स्वाद अब बिहार के अन्य शहरों में भी चखने को मिलने वाला है.

महावीर मंदिर प्रबंधन समिति ने यह फैसला किया है कि नैवेद्यम लड्डू अब गया, मुजफ्फरपुर और बेगूसराय में भी भेजा जाएगा. ऐसे में मंदिर के आचार्य किशोर कुणाल ने कहा है कि नैवेद्यम इन जगहों पर कैसे उपलब्ध हो, इस पर योजनाएं बनाई जा रही है. पटना में नवोदय लड्डू ₹288 किलो है और इन जगहों पर 285 या ₹290 प्रति किलो की दर तय की जा सकती है.


मंदिर प्रबंधन ने बताया कि गया में राधा कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार का काम महावीर मंदिर की तरफ से करवाया जा रहा है इसके लिए वहां इंजीनियर भेजे गए हैं और जल्द ही इस मंदिर में नैवेद्यम की बिक्री शुरू होगी. मुजफ्फरपुर के गरीब नाथ मंदिर प्रबंधन समिति के अलावे साहू पोखर के पास राम जानकी मंदिर है इन दोनों मंदिरों में नैवेद्मयम उपलब्ध होगा. जबकि बेगूसराय में अग्रसेन मातृ सेवा सदन का अधिग्रहण किया गया है यहां भी नैवेद्यम उपलब्ध कराया जाएगा

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here