बक्सर, संवाददाता
केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना युवाओं के लिए बड़ा अवसर लेकर आई है। इस योजना का लक्ष्य अगले 5 वर्षों में देश की टॉप 500 कंपनियों के जरिए एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देना है। बक्सर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य मो. मसूद रशीद ने बताया कि योजना में 21 से 24 वर्ष के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। यह इंटर्नशिप 12 महीने की होगी।
इस दौरान युवाओं को हर महीने 5,000 रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी। इंटर्नशिप के दौरान युवाओं को आधा समय वास्तविक कार्य वातावरण में बिताना होगा। योजना में वे युवा आवेदन कर सकते हैं जो किसी पूर्णकालिक शिक्षा या रोजगार से नहीं जुड़े हैं।
बक्सर के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान और डुमरांव के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षणार्थी इस योजना में भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीकरण कर सकते हैं। योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार योग्य कौशल से लैस करना है। साथ ही उन्हें विभिन्न उद्योगों में काम का अनुभव देकर उनके करियर को मजबूत बनाना है।
पीएम इंटर्नशिप योजना में एक करोड़ युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग 500 कंपनियां देगी प्रशिक्षण, हर महीने मिलेगा 5 हजार
