One Two Cha Cha Cha Film Promotion: पटना पहुँची पूरी स्टारकास्ट, हंसी-मस्ती और ‘कन्फ्यूजन कॉमेडी’ का वादा

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
पटना में ‘वन टू चा चा चा’ के प्रमोशन के दौरान स्टारकास्ट
Highlights
  • • पटना में ‘वन टू चा चा चा’ का प्रमोशन • पूरी स्टारकास्ट रही मौजूद • फैमिली एंटरटेनर और कन्फ्यूजन कॉमेडी • आशुतोष राणा ने की महावीर मंदिर में पूजा • 16 जनवरी 2026 से सिनेमाघरों में रिलीज

अपने अनोखे नाम और दमदार स्टारकास्ट के कारण पहले से ही चर्चा में रही फिल्म ‘वन टू चा चा चा’ के प्रमोशन के लिए पूरी टीम शुक्रवार को पटना पहुँची। इस मौके पर शहर के प्रतिष्ठित होटल ताज में एक भव्य प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें फिल्म से जुड़े लगभग सभी प्रमुख कलाकार मौजूद रहे। प्रेस वार्ता के दौरान कलाकारों ने न सिर्फ फिल्म के बारे में खुलकर बात की, बल्कि बिहार के दर्शकों से इसे भरपूर प्यार देने की अपील भी की।

फिल्म 16 जनवरी 2026 से सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और इसे एक ऐसा पारिवारिक मनोरंजन बताया जा रहा है, जिसमें हंसी, मस्ती, पागलपन और कन्फ्यूजन का जबरदस्त तड़का है।

One Two Cha Cha Cha Film Promotion में दिखी पूरी स्टारकास्ट

पटना में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के मुख्य कलाकार
आशुतोष राणा, नायरा एम बनर्जी, अभिमन्यु सिंह, मुकेश तिवारी, हर्ष मायर, ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी और अशोक पाठक एक साथ नजर आए। सभी कलाकारों ने मंच साझा करते हुए फिल्म को एक “फुल-ऑन फैमिली एंटरटेनर” बताया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माहौल पूरी तरह हल्का-फुल्का और मस्तीभरा रहा। कलाकारों ने कहा कि आज के तनावपूर्ण समय में दर्शकों को ऐसी फिल्मों की जरूरत है, जो उन्हें दो-ढाई घंटे तक खुलकर हंसने का मौका दें।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-bribery-case-postman-cbi-supreme-court/

One Two Cha Cha Cha Film Promotion: फिल्म की कहानी और कॉमेडी का अंदाज़

फिल्म की टीम ने बताया कि ‘वन टू चा चा चा’ की सबसे बड़ी ताकत इसका हल्का-फुल्का ट्रीटमेंट और कन्फ्यूजन से उपजी कॉमेडी है। कहानी में गलतफहमियां, अचानक आने वाले ट्विस्ट और कॉमिक सिचुएशंस लगातार दर्शकों को हंसाने का काम करती हैं।

कलाकारों के मुताबिक यह फिल्म किसी भारी सामाजिक संदेश या गंभीर राजनीति में उलझे बिना सिर्फ मनोरंजन पर फोकस करती है। यही वजह है कि इसे एक परफेक्ट फैमिली एंटरटेनर कहा जा रहा है, जिसे हर उम्र के दर्शक साथ बैठकर देख सकते हैं।

One Two Cha Cha Cha Film Promotion में कलाकारों के बयान

अपने अनुभव साझा करते हुए ललित प्रभाकर ने कहा कि

“वन टू चा चा चा सही मायनों में ‘खुशनुमा पागलपन’ है। हर सीन में अलग तरह का हास्य है, जो दर्शकों को लगातार जोड़े रखता है।”

अनंत वी जोशी ने फिल्म को कन्फ्यूजन कॉमेडी बताते हुए कहा कि

“इस फिल्म में असली हीरो कन्फ्यूजन है। जितना ज्यादा कन्फ्यूजन, उतनी ज्यादा हंसी।”

वहीं आशुतोष राणा ने कहा कि

“कॉमेडी करना भी उतना ही कठिन है जितना गंभीर किरदार निभाना। इस फिल्म ने मुझे अपना एक नया, हल्का-फुल्का पक्ष दिखाने का मौका दिया।”

नायरा एम बनर्जी ने फिल्म को

“एक परफेक्ट बॉलीवुड एंटरटेनर”
बताते हुए कहा कि इसमें ह्यूमर, म्यूजिक और एनर्जी का शानदार मेल देखने को मिलेगा।

One Two Cha Cha Cha Film Promotion: दमदार स्टारकास्ट और मजबूत निर्देशन

पेलुसिडार प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक राज और रजनीश ठाकुर ने किया है, जबकि अमित गुप्ता इसके सह-निर्माता हैं।

फिल्म में जहां एक ओर आशुतोष राणा, अभिमन्यु सिंह और मुकेश तिवारी जैसे अनुभवी कलाकार हैं, वहीं दूसरी ओर हर्ष मायर, ललित प्रभाकर, अनंत वी जोशी, अशोक पाठक और नायरा एम बनर्जी जैसे युवा कलाकार फिल्म को नई ऊर्जा देते नजर आते हैं। यही संतुलन फिल्म को खास बनाता है।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

One Two Cha Cha Cha Film Promotion: फिल्म की तकनीकी टीम भी है मजबूत

‘वन टू चा चा चा’ सिर्फ अभिनय के दम पर नहीं, बल्कि अपनी तकनीकी मजबूती के कारण भी चर्चा में है।
• प्रोडक्शन डिजाइन: बिजोन दासगुप्ता
• सिनेमैटोग्राफी: अमोल गोले
• एडिटिंग: रंजीत बहादुर
• एक्शन: अब्बास अली मुगल
• बैकग्राउंड स्कोर: नेशनल अवॉर्ड विजेता हर्षवर्धन रमेश्वर
• संगीत: विशाल–शेखर, रिपुल शर्मा, ऐश्वर्या निगम
• कोरियोग्राफी: चिन्नी प्रकाश और आदिल शेख

तकनीकी टीम के अनुसार फिल्म का म्यूजिक और बैकग्राउंड स्कोर कॉमेडी को और प्रभावी बनाता है।

One Two Cha Cha Cha Film Promotion: पटना में प्रमोशन और महावीर मंदिर में पूजा

प्रमोशन के क्रम में आशुतोष राणा ने पटना जंक्शन स्थित प्रसिद्ध महावीर मंदिर में पूजा-अर्चना कर फिल्म की सफलता की कामना की। इसके बाद वे पटना वीमेंस कॉलेज में आयोजित ओपन-एयर शो में भी शामिल हुए, जहां उन्होंने छात्राओं से संवाद किया।

फिल्म की पूरी टीम को उम्मीद है कि बिहार के दर्शक इस फिल्म को दिल खोलकर अपनाएंगे और सिनेमाघरों में इसे सफल बनाएंगे।

‘वन टू चा चा चा’ हंसी, मस्ती और कन्फ्यूजन से भरी एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को रोजमर्रा की परेशानियों से दूर ले जाकर शुद्ध मनोरंजन का अनुभव देने का वादा करती है। पटना में हुए प्रमोशन से साफ है कि फिल्म को लेकर टीम पूरी तरह आश्वस्त और उत्साहित है।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article