लाइव बिहार: लाह की नक्काशी व मजबूती के लिए मशहूर मुजफ्फरपुर की लहठी की लगन में ऑनलाइन मार्केंटिंग में पैठ बढ़ी है. देश के कई राज्यों के अलावा दूसरे देशों में रहनेवाले भारतीय भी ऑनलाइन मार्केंटिंग के माध्यम से इसे मंगा रहे हैं.
इस वजह से इस साल लहठी का कारोबार 20 से 30 फीसदी तक बढ़ा है. यहां से लहठी विभिन्न प्रदेशों के अलावा नेपाल, अमेरिका व ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न देशों में भेजी जा रही है. शादियों के लग्न के समय लहठी की डिमांड काफी बढ़ जाती है.
मुजफ्फरपुर में लहठी की चुनरी सेट 100 रुपये से लेकर जरी वाली सेट 25 हजार रुपये तक की कीमत में बिक रही है. भारी मांग के कारण शहर में लहठी का सालाना कारोबार एक अरब रुपये के आंकड़े को पार कर गया है.
मुजफ्फरपुर की लहठी का कितना क्रेज है, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक दुकानदार ने शादी के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय को बतौर उपहार लहठी भेजी थी.
इ-कॉमर्स कंपनी अमेजन व फ्लिपकार्ट पर मुजफ्फरपुर की लहठी की अनेक वेराइटी भरी पड़ी है. बड़ी संख्या में ग्राहक ऑर्डर देकर खरीदारी कर रहे हैं. इस्लामपुर मंडी के लहठी विक्रेता राहत बताते हैं कि उन्होंने अमेजन व फ्लिपकार्ट पर रजिस्ट्रेशन करा रखा है.
जैसे ही कोई ग्राहक किसी लहठी का ऑर्डर देता है, कंपनियां वेराइटी कोड व संख्या इ-मेल कर देती हैं. यहां से ग्राहक के पते पर लहठी भेज दी जाती है. कंपनियां पेमेंट का कुछ कमीशन काट कर उनके अकाउंट में रुपये ट्रांसफर कर देती हैं.