बेगूसराय में अपराधियों का तांडव, पैक्स अध्यक्ष को मारी गोली, हालत गंभीर

By Team Live Bihar 82 Views
2 Min Read

जिले में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे है. ताजा मामला बिहार के बेगूसराय जिले की है. जहां अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए एक पैक्स अध्यक्ष को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के गोधना पंचायत की है.

मिली जानकारी अनुसार गोधना पंचायत के पैक्स अध्यक्ष सोनू कुमार गांव के ही एक समारोह से भोज खा कर वापस लौट रहे थे. इसी दौरान पूर्व से घात लगाए अपराधियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए. इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची परिजनों नेआनन-फानन उन्हें निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां अभी भी सोनू कुमार की हालत नाजुक बनी हुई है.

पीड़ित के परिजनों ने गांव के ही अपराधी किस्म के लोगों पर गोलीबारी का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस घटना में संलिप्त किसी का नाम नहीं बता रही है. पुलिस ने मामले को दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उनकी मानें तो आरोपी जल्द ही उनके गिरफ्त में होंगे.

Join Us On Facebook:- https://www.facebook.com/LiveBiharonline

Join Us On Youtube:- https://www.youtube.com/channel/UCqKMbjomyAemXX0cOse-akA

Share This Article