- Advertisement -

लाइव बिहार: लोक जनशक्ति पार्टी को लेकर नीतीश कुमार की नाराजगी के बाद बीजेपी ने बड़ा एलान किया है. आनन फानन में आज बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने चार लाइन का बयान दिया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में भरोसा नहीं रखने वाले की एनडीए में कोई जगह नहीं है.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार में बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. जिसको भी नीतीश कुमार के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है उनकी एनडीए में कोई जगह नहीं है. बीजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए को बिहार में तीन-चौथाई सीट हासिल होगी.

सूत्रों के हवाले से मिल रही खबर के मुताबिक नीतीश कुमार ने बीजेपी के सामने शर्त रख दी थी. आज सीएम आवास में बीजेपी और जेडीयू के नेताओं के बीच बैठक हुई थी. बैठक में नीतीश कुमार की ओर से साफ साफ कहा गया कि लोजपा के बयानों से कई तरह का भ्रम फैल रहा है. जनता के बीच गलत मैसेज जा रहा है. लिहाजा बीजेपी स्पष्ट करे. बीजेपी जब तक लोजपा को लेकर अपना आधिकारिक स्टैंड स्पष्ट नहीं करती तब तक जेडीयू उसके साथ साझा प्रेस कांफ्रेंस नहीं करेगी.

हालांकि इन दिनों बिहार में एक ऐसी भी तस्वीर वायरल हुई जिसमे लिखा था मोदी तुमसे बैर नहीं, नीतीश तेरी खैर नहीं. आज ऐसी भी खबर आई की बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं ने चिराग की पार्टी के द्वारा पीएम मोदी के तस्वीर का इस्तेमाव करने पर आपत्ति जताई थी. बाद में लोजपा के तरफ से जवाब आया कि मोजी देश के हैं किसी दल के नहीं हैं. ऐसे में एक बात तो स्पष्ट है कि चिराग पासवान का सीएम नीतीश को भला बुरा कहने वाला पैंतरा भारी पड़ गया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here