हाजीपुर में चिराग के खिलाफ सवर्ण महापंचायत का ऐलान, रविंद्र सिंह ने की बड़ी बैठक

By Aslam Abbas 70 Views
3 Min Read
रविंद्र सिंह समर्थकों के साथ बैठक करते हुए

वैशालीः लोकसभा चुनाव को लेकर हाजीपुर (Hajipur) क्षेत्र के सवर्ण समाज के लोगों के साथ समाजसेवी ई रविन्द्र सिंह ने अपने पैतृक आवास चमरहरा में एक बैठक का आयोजन किया। इसमें 15 मई को हाजीपुर में चुनाव पर चर्चा को लेकर सवर्ण महापंचायत करने का फैसला लिया गया। अपने संबोधन में ई. रविन्द्र ने कहा कि सवर्ण समाज का राजनैतिक दल उपेक्षा कर रहे हैं। हमें विभिन्न समाजों में न बंटकर केवल सवर्ण संगठन के रूप में अपनी शक्ति का प्रदर्शन करना चाहिए। तब हमें सवर्ण आयोग की प्राप्ति होगी। उन्होंने बदलते राजनीतिक हालात में सवर्णों की हो रही घोर उपेक्षा पर चिंता व्यक्त करते हुए सभी राजनीतिक दलों को आड़े हाथों लिया।

रविंद्र सिंह ने राजनीतिक दलों के रवैए पर नाराजगी जताते हुए कहा कि फूट डालो राज्य करो की नीति को अपनाने वाले चेहरे को सवर्ण समाज ने अब जान लिया है। उन्होंने कहा कि आजादी के इतने सालों बाद भी आज तक सवर्ण समाज की अपनी कोई पार्टी नहीं है। क्योंकि हमें अपने आप पर भरोसा नहीं है। साथ ही कहा कि जिस दिन हम अपनी वोट की ताकत का इस्तेमाल एकत्रित होकर करने लगेंगे, उस दिन हमारी ताकत सभी राजनीतिक दल स्वीकार करेंगे। उन्होंने लोगों से अपनी एकजुटता का परिचय दिखाने के लिए 15 मई को हाजीपुर स्थित फन पॉइन्ट रिसोर्ट में आकर सवर्ण महापंचायत को सफल बनाने की अपील की। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सिंह और संचालन आमोद निराला ने किया। कार्यक्रम को विज्ञान स्वरूप सिंह, बिनोद कुमार सिंह, अजय कुशवाहा, भोला कुशवाहा, मंटू सिंह, डॉ प्रेमनाथ सिंह, खन्ना सिंह, रामनरेश सिंह, नंदलाल राय, अनिल कुमार, पृथ्वीनाथ झा, चित्तरंजन सिंह, महेश कुमार आदि ने भी संबोधित किया।

बता दें कि हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी के रुप में चिराग पासवान ही चुनाव लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ महागठबंधन की तरफ से राजद उम्मीदवार शिवचंद्र राम चुनावी मैदान में हैं। क्षेत्र में चिराग के खिलाफ उच्च वर्ग के लोगों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। लोगों के मन में सवाल उठने लगा है कि चिराग ने एनडीए गठबंधन के तहत अपनी कोटे की सीटों को बेच दिया है। पार्टी के पुराने और जुझारू कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं दिया गया। साथ ही उच्च वर्ग के लोगों के साथ भारी भेदभाव किया गया है। जिसका बदला लोग मतदान करके लेंगे।

ये भी पढ़ें…PM मोदी के रोड शो पर लालू का बड़ा हमला, बोले-रोड क्या गली-गली नुक्कड़-नाटक कर लें, जनता सड़क पर ला दी है

Share This Article