जेडीयू ऑफिस के बाहर स्वच्छताग्रहियों का हंगामा, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने की लाठीचार्ज, हिरासत में कई लोग

By Team Live Bihar 75 Views
2 Min Read

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही प्रदर्शनों का दौर भी तेज हो गया है. एक तरफ जेडीयू दफ्तर के अंदर सीएम नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू कार्यालय के बाहर स्वच्छताग्राहियों ने जमकर बवाल काटा. जदयू कार्यालय के बाहर स्वच्छताग्रहियों का प्रदर्शन जारी था लेकिन इसी बीच प्रदर्शनकारी महिलाएं जब बहुत उग्र हो गई तो मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बल प्रयोग किया. प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज की गई है और कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.

आपको बता दें कि आज जेडीयू दफ्तर के अंदर सीएम नीतीश कुमार बैठक कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू कार्यालय के बाहर स्वच्छताग्राहियों ने जमकर बवाल काटा था. दरअसल, महिलाओं ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाये हैं कि नीतीश सरकार महिला, गरीब और किसान विरोधी है. उन्होंने कहा कि वो लोग दिन-रात मेहनत कर काम करती हैं लेकिन अबतक सरकार ने उनके वेतन का भुगतान नहीं किया है.

महिलाओं की मांग है कि सरकार उनके पैसे का भुगतान करने के साथ-साथ उन्हें सरकारी कर्मचारी का भी दर्जा दे. तभी उनका आंदोलन बंद होगा नहीं तो उनका आंदोलन और उग्र होता जाएगा. और जब आंदोलन वाकई में उग्र हो गया तो पुलिस अधिकारियों ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कई महिलाओं को हिरासत में ले लिए जिससे जेडीयू दफ्तर के बाहर की स्थिति फिलहाल तनावपूर्ण बनी हुई है.

Share This Article