जमुई: जमुई में भारत बंद का मिला-जुला असर देखने को मिला। भारत बंद के दौरान बुधवार की सुबह समर्थकों व व्यवसायियों के बीच झड़प हो गई। हालांकि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची टाउन थाना पुलिस माहौल को शांत कराते हुए पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
भारत बंद के दौरान एससी-एसटी संगठन के समर्थकों द्वारा शहर के कचहरी चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए शहर के कचहरी- महाराजगंज रोड़ स्थित दुकानों को बंद कराया जा रहा था । इस दौरान महाराजगंज में व्यवसायियों और समर्थकों के बीच झड़प हो गई। हालांकि मामले की जानकारी के बाद थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझाकर हटाया गया ।
जानकारी देते हुए व्यवसायी रवि कुमार ने बताया कि उसकी दुकान बंद थी। हल्का सा खोलकर सामान निकाल रहा था तभी दर्जनों बंद समर्थक लाठी-डंडे लेकर उसकी दुकान में घुस गये और तोड़फोड़ करने लगे। इसका विरोध करने पर हाथापाई किया जाने लगा। जिसको लेकर व्यवसायी के द्वारा भी सख्त लहजे में इसका विरोध जताया गया। वहीं, मामले की जानकारी के बाद टाउन थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इतना ही नहीं बल्कि व्यवसायियों ने बताया कि बंद समर्थकों में ज्यादातर बाहर से आए लोगों के द्वारा लाठी-डंडे का उपयोग किया जा रहा था।