पप्पू यादव की भांजी समेत 4 की सड़क हादसे में मौत, महाकुंभ से लौटने के दौरान हुई घटना, सुनते ही सांसद की..

2 Min Read

यूपी के वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर सड़क हादसे में सांसद पप्पू यादव की भांजी भी शामिल हैं। भांजी की मौत की खबर सुनकर सांसद पप्पू यादव फफक कर रो पड़े। हादसे के बाद परिवार में कोहराम हुआ है। बताया जा रहा है कि सोनी अपनी मौसी और अन्य लोगों के साथ कार से महाकुंभ में डुबकी लगाने गईं थीं।

लेकिन लौटते वक्त वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर उनकी कार गिट्टी से लदे ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में सोनी समेत 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में गायत्री देवी, विपिन मंडल और ड्राइवर सलाउद्दीन भी शामिल हैं। कार में सवार एक अन्य व्यक्ति दीपक झा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कार सवार सभी लोग बिहार के पूर्णिया जिले के पलासी इलाके के रहने वाले थे। जो प्रयागराज से महाकुंभ में स्नान करके लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि डॉ. सोनी यादव अपनी मौसी, एक असिस्टेंट, एक जानकार एमआर और ड्राइवर के साथ महाकुंभ में स्नान करके लौट रही थीं, तभी उनकी कार खड़ी ट्रेलर से टकरा गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही पप्पू यादव शोकाकुल परिवार से मिलने पहुंचे और अपने आंसू नहीं रोक पाए। पप्पू यादव ने कहा कि सबकुछ लुट गया. क्या कहूं. परिवार से मिलते ही पप्पू यादव फूट-फूट कर रोने लगे और भावुक होकर बोले, “यह हमारे परिवार के लिए असहनीय पीड़ा की घड़ी है. सब कुछ लुट गया।

ये भी पढ़ें…बिहार के BJP विधायक को हुई तीन महीने की जेल, 500 रुपये का जुर्माना भी लगा

Share This Article