बिहार में पकड़ौआ विवाह: 14 जनवरी को आर्मी करना था ज्वाइंन, उससे पहले करा दी शादी

By Team Live Bihar 84 Views
2 Min Read

लाइव बिहार: बिहार में एक बार फिर से पकड़ौआ विवाह का मामला सामने आया है. मामला लखीसराय के बड़हिया थाना इलाके के गंगासराय गांव की है. जहां गुरुवार की अहले सुबह अज्ञात लोगों ने पश्चिमी टोला निवासी मनोज कुमार सिंह के एकलौते बेटे 20 साल के शिवम का अपहरण कर लिया और फिर पहाड़पुर गांव की मुन्ना सिंह की बेटी से शादी करा दी.

बताया जा रहा है कि शिवम का सेना में कलर्क के लिए चयन हो गया है और 14 जनवरी को उसे हैदराबाद में ज्वाइंन करना था. परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह शिवम घर से हर दिन की तरह दौड़ने निकला था. तभी गंगासराय रेलवे लाइन के किनारे ऑल्टो कार सवार हथियार से लैस पांच अपराधियों ने शिवम का अपहरण कर लिया.जिसकी जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

परिजन शिवम की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर गंगासराय गांव के पास ही एनएच 80 पर को जाम कर दिया था, परिजनों का कहना था कि पैसे के लिए युवक का अपहरण नहीं हुआ है बल्कि शादी के लिए किया गया है.

घटना की जानकारी मिलते ही बड़हिया थाना की पुलिस के अलावा एसडीपीओ रंजन कुमार स्वयं पुलिस बल के साथ गंगासराय पहुंच मामले की पूरी जानकारी ली तथा परिजनों को जल्द से जल्द शिवम को ढूंढ निकालने का भरोसा दिलाया. इसी बीच शिवम का एक फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसके अनुसार उसकी शादी करा दी गई है. बड़हिया थाना पुलिस के अनुसार युवक की शादी शादी पड़ोस के पहाड़पुर गांव में मुन्ना सिंह की बेटी से कराई गई है.लोगों में यह भी चर्चा है कि यह पूरा मामला प्रेम प्रसंग का भी हो सकता है. वैसे इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है.

Share This Article