पटना के बैंककर्मी ने बेतिया में आग लगाकर की खुदकुशी, 6 दिसंबर को होनी थी शादी

By Team Live Bihar 77 Views
2 Min Read

बेतिया. बड़ी खबर बिहार के बेतिया से है जहां एक बैंक कर्मी ने आग लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना नगर के काली बाग ओपी थाना क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले की है, जहां स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की शाखा के कर्मी ने इस घटना को अंजाम दिया.

जानकारी के अनुसार घटना सुबह करीब 11 बजे की है. बताया जाता है कि काली बाग ओपी क्षेत्र के शिवपुरी मोहल्ले में विजय ठाकुर के मकान में किराए पर रह रहे बैंक कर्मी निश्चल कुमार भास्कर ने अपने शरीर पर पेट्रोल डालकर आग लगाकर आत्महत्या कर ली. मोहल्ले के लोगों की सूचना पर पहुंचे काली बाग ओपी प्रभारी मनीष कुमार ने स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाया और शव को जब्त करने के बाद पोस्टमार्टम कीजिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेजा.

मृतक बैंक कर्मी स्टेट बैंक के एडीबी शाखा में कार्यरत था और वह पटना के अनीसाबाद का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि बगल के रूम में उसके दो बैंक कर्मी सहयोगी भी रहते थे जो रोज की तरह ही दिन के 10 बजे अपनी ड्यूटी पर चले गए थे. इसके बाद निश्चल ने आत्महत्या की इस घटना को अंजाम दिया.स्थानीय लोगों ने बताया गया कि 6 दिसंबर को ही मृतक की शादी होने वाली थी और वो अपने परिवार का इकलौता बेटा था. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है

Share This Article