पटनासिटी: पईन में डूबकर बच्चे की मौत, हत्या या हादसा के बीच उलझी पुलिस

By Team Live Bihar 75 Views
1 Min Read

बड़ी खबर पटनासिटी से आ रही है. जहां पइन में डुबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है की शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के हसनपुर गांव के पास एक महिला अपने चार बर्षीय बच्चे साजन के साथ एक पईन के पास बैठी हुई थी. तभी हाथ से छूटकर वह बच्चा पईन में गिर गया.

जिसके बाद उस बच्चे को डूबने से मौत हो गयी. लेकिन ग्रामीणों के अनुसार बच्चे की माँ ने बच्चे की हत्या कर शव को पईन में फेंक दिया. जब इस मामले में स्थानीय थाना के एसएचओ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पईन में डूबने से बच्चे की मौत हो गयी है.

लेकिन ग्रामीणों ने कहा है कि साजन की माँ ने ही उसकी हत्या कर पईन में फेंक दिया है. पुलिस ने बताया कि उसकी माँ से जब पूछताछ की जा रही है तो वह भी संदेहास्पद बातें कर रही है. क्योंकि जिस पईन में बच्चे की मौत हुई है. वहां डूबने लायक पानी नहीं था. फिलहाल हत्या या हादसा के बीच पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.

Share This Article