बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोरोना से बचाव को लेकर सामग्रियों की पैकेजिंग शुरू हो गई है. फर्स्ट फेज के लिए राजधानी के ज्ञान भवन में 40,000 पैकेट तैयार किया जा रहा है.
चुनाव को लेकर पटना के अलावा मुजफ्फरपुर और पूर्णिया में पैकेजिंग भी हो रही है. ज्ञान भवन में स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों और कर्मियों की मौजूदगी में पैकेजिंग की शुरुआत की गई है. चुनाव में लगे 7.69 लाख मतदान कर्मियों को सुरक्षित रखने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर लिया है. पैकेट्स को तैयार करने के लिए हजारों जीविका दीदियों को इस कार्य में लगाया गया है.
पटना के ज्ञान भवन में बिहार के 16 जिला के लिए मतदान कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर पैकेजिंग की जा रही है. हर बूथ पर दो पैकेट दिए जाएंगे. एक पैकेट में 6 मास्क एक सेनेटाइजर एक फेस शील्ड और ग्लब्स रखे जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक पहले चरण में मतदान के लिए अब तक पटना में 40,000 पैकेट तैयार किए गए हैं. यह पैकेट जीविका दीदियों से तैयार कराई जा रही है.
इसके अलावा हर बूथ पर 3 लीटर सेनीटाइजर की व्यवस्था मतदाताओं के लिए की गई है. पटना के डीएम कुमार रवि की देखरेख में पैकेजिंग की जा रही है. बिहार विधानसभा चुनाव के 3 चरणों में 7,69,000 मतदान कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए पैकेजिंग का काम करवाया जा रहा है. बता दें कि स्वास्थ विभाग की ओर से पैकेजिंग की जिम्मेदारी बीएमएसआईसीएल को दिया गया है जिसके माध्यम से पूरे राज्य में निर्वाचन कर्मियों एवं सुरक्षा बलों को कोरोना से बचाव को लेकर सुरक्षात्मक सामग्रियों की पैकिंग कराई जा रही है.
पूरे बिहार में तीन प्रमंडल को चिन्हित किया गया है. सैनिटाइजर के अलावा हर बूथ पर टेंपरेचर मीटर की व्यवस्था की गई है. हर मतदाता का टेंपरेचर जांच करने के बाद बूथ के अंदर वोट गिराने की इजाजत दी जाएगी. कोविड-19 के मद्देनजर बिहार में चुनाव करवाना स्वास्थ विभाग के सामने बड़ी चुनौती है. 15 अक्टूबर तक पैकेजिंग पूरी करने का लक्ष्य रखा गया है. बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करोना से बचाव को लेकर सामग्रियों की पैकेजिंग शुरू हो गई है. फर्स्ट फेज के लिए राजधानी के ज्ञान भवन में 40,000 पैकेट तैयार किया जा रहा है.